
INDvsNZ T20: लखनऊ के इकाना स्टेडियम के पिच क्यूरेटर हटाए गए! खराब पिच को लेकर हार्दिक पंड्या ने भी जताई थी नाराजगी

INDvsNZ T20 : सोमवार शाम राजधानी लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए टी20 मैच में भले ही भारतीय टीम को जीत मिली हो लेकिन लक्ष्य का पीछा करने में उसके भी पसीने छूट गए। मैच के बाद पिच की खराबी को लेकर भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने नाराजगी जाहिर की थी। यह मैच फैन्स और दोनों टीमों के लिए बेहद निराशाजनक रहा। इस मैच से सिर्फ गेंदबाजों को ही खुशी मिली। बॉलिंग कोच ने भी पिच को लेकर सवाल खड़े किए थे। अब सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, स्टेडियम के पिच क्यूरेटर को हटा दिया गया है। लेकिन अभी इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है।
दरअसल, इस टी20 मैच में दोनों टीमें 100-100 रन के करीब ही पहुंच सकीं। बड़ी बात है कि इस पिच पर दोनों टीमें एक छक्का तक नहीं लगा सकीं। न्यूजीलैंड टीम ने इस मैदान पर खेलते हुए 100 रनों का टारगेट दिया था। इसके जवाब में भारतीय टीम को भी पसीना आ गया और वह बड़ी मुश्किल से आखिरी ओवर में जाकर 6 विकेट से मैच जीती।
मुकाबले के बाद भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या इकाना की पिच से निराश दिखे। उन्होंने कहा कि यह टी20 के लायक नहीं है। इसलिए मैच लो स्कोरिंग रहा। पांड्या ने कहा था, सच कहूं तो यह पिच एक सदमा देने वाला था। मुझे मुश्किल विकेटों से कोई फर्क नहीं पड़ता, मैं इसके लिए पूरी तरह तैयार हूं, लेकिन ये दोनों विकेट टी20 के लिए नहीं बने थे। हार्दिक पांड्या के अलावा टीम इंडिया के बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे ने भी पिच की आलोचना की थी।
पिच को लेकर विवाद सामने आने के बाद लखनऊ में होने वाले आईपीएल मैचों पर ग्रहण लग सकता है। लखनऊ में आईपीएल के सात मैच होने हैं। लिहाजा एसोसिएशन का दावा है कि अगले एक माह में पिच को सुधार दिया जाएगा।