खेलकूद

वनडे क्रिकेट में सबसे बड़े स्कोर का बना वर्ल्ड रिकॉर्ड : इंग्लैंड ने नीदरलैंड के खिलाफ 498 का स्कोर बनाया, इन बल्लेबाजों ने मचाया तहलका

Arun Mishra
17 Jun 2022 2:14 PM GMT
वनडे क्रिकेट में सबसे बड़े स्कोर का बना वर्ल्ड रिकॉर्ड : इंग्लैंड ने नीदरलैंड के खिलाफ 498 का स्कोर बनाया, इन बल्लेबाजों ने मचाया तहलका
x
पिछला रिकॉर्ड 481/6 का था। इंग्लैंड की टीम ने वह स्कोर 19 जून 2018 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2018 में नॉटिंघम में बनाया था।

इंग्लैंड की क्रिकेट टीम ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे बड़े स्कोर का अपना ही वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इंग्लिश टीम ने तीन बल्लेबाजों के शतक की बदौलत टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 4 विकेट खोकर 498 रन का स्कोर बना दिया। सिर्फ दो रन से वनडे क्रिकेट में पहली बार 500 रन का आंकड़ा नहीं छुआ जा सका।

पिछला रिकॉर्ड 481/6 का था। इंग्लैंड की टीम ने वह स्कोर 19 जून 2018 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2018 में नॉटिंघम में बनाया था।

वनडे इतिहास में तीसरी बार एक पारी में तीन बल्लेबाजों के शतक

इंग्लैंड की ओर से फिल साल्ट (122), डेविड मलान (125) और जोस बटलर (162) ने शतकीय पारी खेली। वनडे क्रिकेट के इतिहास में यह सिर्फ तीसरा मौका है जब एक पारी में तीन बल्लेबाजों ने शतक जमाए हैं। इससे पहले साउथ अफ्रीका की ओर से 2015 में वेस्टइंडीज और भारत के खिलाफ एक-एक पारी में तीन-तीन शतक जमाए थे।

बटलर ने 47 गेंदों पर जमाया शतक

जोस बटलर नेे सिर्फ 47 गेंदों पर शतक पूरा कर लिया। वनडे क्रिकेट में इससे तेज शतक सात बल्लेबाजों ने कुल 8 बार जमाया है। खुद बटलर भी पहले 46 गेंदों पर (Vs पाकिस्तान, 2015) शतक जमा चुके हैं। वनडे में सबसे तेज शतक जमाने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स के नाम है। डिविलियर्स ने 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 31 गेंदों पर शतक जमाया था।


Next Story