खेलकूद

इंग्लैंड ने किया पाकिस्तान का 3-0 से किया सूपड़ा साफ़, तीसरे टेस्ट में 8 विकेट से हराया

Satyapal Singh Kaushik
20 Dec 2022 5:00 PM IST
इंग्लैंड ने किया पाकिस्तान का 3-0 से किया सूपड़ा साफ़, तीसरे टेस्ट में 8 विकेट से हराया
x
इंग्लैंड ने टेस्ट इतिहास में पहली बार पाकिस्तान का क्लीन स्वीप किया है।

इंग्लैंड ने पाकिस्तान को कराची में खेले गए तीसरे टेस्ट में 8 विकेट से हरा दिया। इस मैच को जीतने के साथ ही इंग्लिश टीम ने पाकिस्तान का तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप कर दिया है। रावलपिंडी में खेला गया पहला टेस्ट इंग्लैंड ने 74 रन से और दूसरा टेस्ट 26 रन से जीता था। इंग्लैंड ने टेस्ट इतिहास में पहली बार पाकिस्तान का क्लीन स्वीप किया है। वहीं पाकिस्तान की टीम भी अपने घर में पहली बार टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप हुई है।

तीनों टेस्ट में जीत हासिल किया

तीसरे टेस्ट में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी में 304 रन बनाए थे। जवाब में इंग्लैंड ने 354 रन बनाए और 50 रन की बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में पाकिस्तान ने 216 रन बनाए और इंग्लैंड के सामने 167 रन का लक्ष्य रखा था। इंग्लैंड ने दो विकेट पर यह लक्ष्य हासिल कर लिया। सबसे ज्यादा अहम यह है कि पाकिस्तान को कराची में तीसरे टेस्ट में हार मिली है। यह पाकिस्तान का पसंदीदा ग्राउंड है और यहां पाकिस्तान ने इस मैदान पर 23 मैच जीते हैं।

इंग्लैंड ने सबसे ज्यादा मैच जीते

पाकिस्तान के अजहर अली का यह आखिरी टेस्ट मैच था। उन्होंने टेस्ट से संन्यास ले लिया है। हैरी ब्रुक को उनकी शतकीय पारी के लिए मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया। वहीं तीनों टेस्ट मिलाकर ब्रुक ने 93.60 की औसत से 468 रन बनाए। इसमें 2 शतक और 1 अर्धशतक शामिल है। ब्रुक ने पाकिस्तान में किसी इंग्लिश बल्लेबाज द्वारा टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इस मामले में उन्होंने डेविड गावर का रिकॉर्ड तोड़ा। गावर ने 1983 में पाकिस्तान दौरे पर टेस्ट सीरीज में 449 रन बनाए थे। ब्रुक को मैन ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड भी दिया गया।

दोनों के बीच यह 89वां टेस्ट मैच था। इसमें से इंग्लैंड ने 29 और पाकिस्तान ने 21 मैच जीते हैं। 39 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं।

Satyapal Singh Kaushik

Satyapal Singh Kaushik

न्यूज लेखन, कंटेंट लेखन, स्क्रिप्ट और आर्टिकल लेखन में लंबा अनुभव है। दैनिक जागरण, अवधनामा, तरुणमित्र जैसे देश के कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में लेख प्रकाशित होते रहते हैं। वर्तमान में Special Coverage News में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story