खेलकूद

ICC ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के तारिख और वेन्यू का ऐलान किया, जानिए भारत- पाक का मैच कब होगा

Sonali kesarwani
23 Sep 2023 7:40 AM GMT
ICC ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के तारिख और वेन्यू का ऐलान किया, जानिए भारत- पाक का मैच कब होगा
x
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तारीखों के साथ वेन्‍यू का भी ऐलान कर दिया है। इस टूर्नामेंट का आगाज 4 जून से होगा तो फाइनल मुकाबला 20 जून को खेला जाएगा।

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तारीखों के साथ वेन्‍यू का भी ऐलान कर दिया है। इस टूर्नामेंट का आगाज 4 जून से होगा तो फाइनल मुकाबला 20 जून को खेला जाएगा। आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के मुकाबले अमरीका के फ्लोरिडा, डल्लास और न्यूयॉर्क में भी खेले जाएंगे। यह पहली बार है, जब वेस्‍टइंडीज के साथ अमरीका भी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारत बनाम पाकिस्तान का महामुकाबला आइजनहावर पार्क में खेला जा सकता है। ये स्टेडियम न्यूयॉर्क शहर से करीब 30 मील दूर स्थित है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में कुल 20 टीम हिस्‍सा लेंगी।

वेस्‍टइंडीज के सात वेन्‍यू फाइनल

आईसीसी ने टी20 विश्व कप 2023 के लिए वेस्टइंडीज के सात वेन्‍यू चयनित किए हैं। जबकि अमेरीका के तीन शहर सह-मेजबान होंगे। वेस्टइंडीज के एंटीगुआ एवं बारबुडा, बारबाडोस, गुयाना, सेंट लूसिया, डोमिनिका, सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइंस एवं त्रिनिदाद और टोबैगो हैं। आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2022 ऑस्ट्रेलिया में खेला गया था, जिसे इंग्लैंड ने जीता था। वहीं, टीम इंडिया सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गई थी। भारतीय टीम ने 2007 का खिताब जीता था, जो कि टी20 वर्ल्ड कप का पहला सीजन था। इसके बाद से भारत टी20 वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जीत सका है। टीम इंडिया के फैंस को पूरी उम्मीद है कि रोहित शर्मा के नेतृत्‍व में टीम टी20 वर्ल्ड कप जीतने में सफल होगी।

Also Read: ‘लगान’ के डायरेक्टर बना रहें हैं आदि शंकराचार्य का ऐतिहासिक बायोपिक, सनातनियों के बारे में है फिल्म

Sonali kesarwani

Sonali kesarwani

    Next Story