खेलकूद

Ind vs Pak World Cup 2023 : भारत-पाकिस्तान मैच का महा-मुकाबला : जानिए- क्या कहते हैं अब तक के आंकड़ें!

Arun Mishra
14 Oct 2023 5:52 AM GMT
Ind vs Pak World Cup 2023 : भारत-पाकिस्तान मैच का महा-मुकाबला : जानिए- क्या कहते हैं अब तक के आंकड़ें!
x
वनडे वर्ल्ड कप में भारत Vs पाकिस्तान 8वीं बार होने जा रहा है. सवाल है जीतेगा कौन?

Ind vs Pak World Cup 2023 : भारत और पाकिस्तान आज (14 अक्टूबर) अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेड‍ियम में आमने-सामने हैं. यह दोनों ही देशों के बीच ओवरऑल 135वां वनडे मैच है. इससे पहले दोनों ही मुल्कों के बीच 134 मुकाबले खेले गए हैं. जहां भारत ने 56 मुकाबले जीते हैं, वहीं 73 मैचों में पाकिस्तान ने जीत दर्ज की है. खास बात यह है जब-जब दोनों ही देश वनडे वर्ल्ड कप के मुकाबलों में एक-दूसरे के आमने-सामने आए हैं उन सातों मौकों पर भारत ने पाकिस्तान को बुरी तरह रौंदा है.

वैसे नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोनों भारत और पाकिस्तान की एक ही बार 12 अप्रैल 2005 को भ‍िड़ंत हुई है. तब पाकिस्तान के इंजमाम उल हक ने सच‍िन तेंदुलकर की आख‍िरी गेंद पर चौका जड़कर पाकिस्तान को ऐत‍िहास‍िक जीत दिलाई थी. भारत ने पहले खेलते हुए यहां सच‍िन तेंदुलकर के 123 रनों की बदौलत 315/6 (48) का स्कोर खड़ा किया था. पाकिस्तान की ओर से इंजमाम ने 60* (59) की मैच ज‍िताऊ पारी खेली थी.

वनडे वर्ल्ड कप में 8वीं बार भारत Vs पाकिस्तान

वनडे वर्ल्ड कप में भारत Vs पाकिस्तान 8वीं बार होने जा रहा है. सवाल है जीतेगा कौन? इस सवाल के जवाब के लिए अगर आप पिछले 7 मुकाबलों का रिजल्ट देखेंगे तो पलड़ा 100 फीसद जीत के साथ भारत का दिखता है. मतलब ये कि भारत ने पिछले सातों मुकाबलों में बाजी मारी है. वहीं पाकिस्तान हाथ मलता रहा है.

भारत-पाकिस्तान के बीच हेड टू हेड

वनडे इंटरनेशनल: 134: पाकिस्तान जीता- 73, भारत जीता- 56, बेनतीजा- 5

टी20 इंटरनेशनल: 12: भारत जीता- 9, पाकिस्तान जीता- 3

टेस्ट मैच: 59: पाकिस्तान जीता-12, भारत जीता-9, ड्रॉ- 38

नरेंद्र मोदी स्टेडियम का रिकॉर्ड

भारत का नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रिकॉर्ड: टीम इंडिया ने 18 में से 10 मैच जीते हैं पाकिस्तान का भारत में वनडे रिकॉर्ड: 30 मैच खेले हैं, जहां 11 मैच पाकिस्तान ने जीते हैं, 19 में हार मिली.

Next Story