खेलकूद

पहले टेस्ट में भारत ने बांग्लादेश को 188 रनों से हराया, 2 मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बनाई

Satyapal Singh Kaushik
18 Dec 2022 5:00 AM GMT
पहले टेस्ट में भारत ने बांग्लादेश को 188 रनों से हराया, 2 मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बनाई
x
आज तक टेस्ट क्रिकेट के किसी मुकाबले में बांग्लादेश ने भारत को नहीं हराया है.

भारत ने बांग्लादेश से पहला टेस्ट मैच 188 रनों से जीत लिया है. इसी के साथ उसने 2 टेस्ट की सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त भी हासिल कर ली है. बांग्लादेश ने चट्टोग्राम में खेले गए पहले टेस्ट मैच के आखिरी दिन चौथे दिन के अपने स्कोर 6 विकेट पर 272 रन से आगे खेलना शुरू किया था. मतलब उसके 4 विकेट शेष थे. लेकिन 5वें दिन ये सभी विकेट स्कोर बोर्ड में बस 52 रन जोड़कर पवेलियन लौट गए।

आज तक कोई टेस्ट नहीं हरा है भारत

चटगांव में खेले टेस्ट मैच को जीतकर भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ क्रिकेट के इस फॉर्मेट में अपने विजय रथ को बरकरार रखा है. बता दें कि बांग्लादेश ने आज तक टेस्ट क्रिकेट के किसी मुकाबले में भारत को नहीं हराया है. दोनों देशों के बीच अब तक 12 टेस्ट खेले जा चुके हैं, जिसमें भारत ने 10 जीते हैं वहीं 2 टेस्ट ड्रॉ रहे हैं।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में खेलेगा भारत

टेस्ट में बांग्लादेश पर 10वीं जीत मतलब दस का दम. इस दम से भारत के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलने की उम्मीदें भी अब परवान चढ़ चुकी है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से भारत के लिए ये सीरीज अहम थी. इसमें उसके लिए 2-0 की जीत जरूरी है. पहला टेस्ट जीतकर उसने अपने इस मिशन का बिगुल फूंक दिया है. भारत ने चटगांव में बांग्लादेश को हराकर 12 अंक हासिल किए हैं, जिससे टेस्ट चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में उसकी पोजीशन दुरुस्त हुई है।

कुलदीप यादव का शानदार प्रदर्शन

भारत ने पहले बल्लेबाजी की और पहली पारी में पुजारा और अक्षर के अर्धशतक के दम पर 404 रन बनाए. जवाब में बांग्लादेश की टीम पहली पारी में 150 रन पर आउट हो गई. भारत की ओर से पहली पारी में कुलदीप यादव ने 5 विकेट लिए. भारत चाहता तो उसे फॉलोऑन खिला सकता था. लेकिन टीम इंडिया ने दूसरी पारी खेलने का मन बनाया. पुजारा और गिल के शतक की बदौलत भारत ने दूसरी पारी में 2 विकेट पर 258 रन बनाकर घोषित की. बांग्लादेश को 513 रन का लक्ष्य मिला लेकिन वो अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 324 रन ही बना सके और 188 रन से मुकाबला हार गए।


Satyapal Singh Kaushik

Satyapal Singh Kaushik

न्यूज लेखन, कंटेंट लेखन, स्क्रिप्ट और आर्टिकल लेखन में लंबा अनुभव है। दैनिक जागरण, अवधनामा, तरुणमित्र जैसे देश के कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में लेख प्रकाशित होते रहते हैं। वर्तमान में Special Coverage News में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story