खेलकूद

India vs Australia World Cup Final : ऑस्ट्रेलिया बना वर्ल्ड चैंपियन, छठी बार जीता वर्ल्ड कप 2023

Arun Mishra
19 Nov 2023 4:00 PM GMT
India vs Australia World Cup Final : ऑस्ट्रेलिया बना वर्ल्ड चैंपियन, छठी बार जीता वर्ल्ड कप 2023
x
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम का खिताब जीतने का सपना टूट गया है.

IND vs AUS World Cup Final LIVE Score : क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम का खिताब जीतने का सपना टूट गया है. रविवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 6 विकेट से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया.

इस हार ने भारतीय फैंस को 2003 वर्ल्ड कप फाइनल की याद दिला दी। 20 साल पहले कंगारुओं ने हमें जोहनसबर्ग में 125 रन से हराया था।

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टीम इंडिया टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 240 रन पर ऑलआउट हो गई। 241 रन का टारगेट ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने 00 ओवर में 00 विकेट पर हासिल कर लिया। ट्रेविस हेड ने 000 रन की शतकीय पारी खेली, जबकि मार्नस लाबुशेन ने 58 रन की अर्धशतकीय पारी। इससे पहले, मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट झटके, जबकि कप्तान पैट कमिंस और जोश हेजलवुड को 2-2 विकेट मिले।

LIVE UPDATE

स्टीव स्मिथ 4 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें जसप्रीत बुमराह ने LBW कर दिया। यह बुमराह का दूसरा विकेट है। उन्होंने मिचेल मार्श (15 रन) को भी आउट किया।

मिचेल मार्श 15 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें जसप्रीत बुमराह ने विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच कराया। इससे पहले, डेविड वॉर्नर 7 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मोहम्मद शमी ने विराट कोहली के हाथों कैच कराया।

ऑस्ट्रेलियाई पारी की पहली ही बॉल पर कोहली से स्लिप पर डेविड वॉर्नर का कैच छूटा।

भारतीय टीम 240 पर ऑलआउट, कोहली-राहुल की फिफ्टी

अहमदाबाद के पीएम नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टीम इंडिया ने टॉस हारकर बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 240 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम इंडिया इस वर्ल्ड कप में पहली बार ऑलआउट हुई है।

भारतीय टीम की ओर से विराट कोहली ने 54 और केएल राहुल ने 66 रन की पारी खेली। कप्तान रोहित शर्मा ने 31 गेंदों में 47 रन बनाकर भारत को तेज शुरुआत दी, लेकिन इस तेजी को बाकी प्लेयर जारी नहीं रख सके। ऑस्ट्रेलियाई टीम की ओर से मिचेल स्टार्क ने 3 विकेट लिए। पैट कमिंस को 2 विकेट मिले।


टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10.2 ओवर में 3 विकेट पर 81 रन बना लिए हैं। विराट कोहली क्रीज पर हैं।

श्रेयस अय्यर 4 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें कप्तान पैट कमिंस ने जोश इंग्लिस के हाथों कैच कराया।

इससे पहले, कप्तान रोहित शर्मा 47 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें ग्लेन मैक्सवेल ने ट्रेविस हेड के हाथों कैच कराया। रोहित लगातार दूसरे मुकाबले में 47 के स्कोर पर आउट हुए।

ओपनर शुभमन गिल 4 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मिचेल स्टार्क ने एडम जम्पा के हाथों कैच कराया। स्टार्क ने गिल को तीसरी बार आउट किया है।

टॉस के समय भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि मैं टॉस जीतकर बैटिंग ही चुनता।

भारतीय टीम स्टेडियम पहुंच चुकी है. उधर ऑस्ट्रेलिया की टीम भी नरेंद्र मोदी स्टेडियम के लिए रवाना हो चुकी है.

देखिये लाइव क्रिकेट स्कोर -


Next Story