खेलकूद

INDvsNED : भारत ने नीदरलैंड्स को दी करारी शिकस्त, 56 रनों से जीता मैच, T20 World Cup में लगातार जीता दूसरा मैच

Arun Mishra
27 Oct 2022 4:00 PM IST
INDvsNED : भारत ने नीदरलैंड्स को दी करारी शिकस्त, 56 रनों से जीता मैच, T20 World Cup में लगातार जीता दूसरा मैच
x
भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप में आज नीदरलैंड को हराकर अपना दूसरा मैच भी जीत लिया है.

T20 World Cup 2022: India vs Netherlands Live Cricket Score : भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप में आज अपना दूसरा मैच खेलेगी। सिडनी में गुरुवार को उसका सामना नीदरलैंड से होगा। दोनों टीमें पहली बार टी20 में आमने-सामने होंगी। भारत अगर यह मैच जीत लेता है तो उसके चार अंक हो जाएंगे। सेमीफाइनल में जगह बनाने की उम्मीद और ज्यादा बढ़ जाएगी। वहीं, नीदरलैंड लगातार दूसरी हार से बचना चाहेगा। पिछले मैच में उसे बांग्लादेश ने हराया था।

टी-20 वर्ल्ड कप में आज भारत-नीदरलैंड का मैच खेला जा रहा है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम के प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं है। अगर टीम इंडिया आज नीदरलैंड को हराती है तो ग्रुप-2 में नंबर-1 बन जाएगी।

LIVE UPDATE -

INDvsNED Live : भारत ने नीदरलैंड्स को दी करारी शिकस्त, 56 रनों से जीता मैच

T20 World Cup में लगातार जीता दूसरा मैच20 वें ओवर में नीदरलैंड की टीम के स्कोर पर आल आउट

20 ओवर के बाद नीदरलैंड का स्कोर 123/9

19 ओवर के बाद नीदरलैंड का स्कोर 109/9

18 ओवर के बाद नीदरलैंड का स्कोर 101/9

नीदरलैंड की हालत खराब, अर्शदीप ने एक ओवर में लिए दो विकेट. आठवां और नौवां विकेट गिरा

17 ओवर के बाद नीदरलैंड का स्कोर 96/7

नीदरलैंड की हालत खराब, सातंवा विकेट गिरा

16 ओवर के बाद नीदरलैंड का स्कोर 87/6

नीदरलैंड की हालत खराब, छठा विकेट गिरा

15 ओवर के बाद नीदरलैंड का स्कोर 81/5

14 ओवर के बाद नीदरलैंड का स्कोर 73/5

13 ओवर के बाद नीदरलैंड का स्कोर 64/5

नीदरलैंड की हालत खराब

आश्विन ने एक ओवर में झटके दो विकेट, चौथा और पांचवा विकेट गिरा

10 ओवर के बाद नीदरलैंड का स्कोर 51/3

नीदरलैंड्स की हालत खराब, तीसरा विकेट गिरा

9 ओवर के बाद नीदरलैंड का स्कोर 47/2

8 ओवर के बाद नीदरलैंड का स्कोर 41/2

7 ओवर के बाद नीदरलैंड का स्कोर 34/2

6 ओवर के बाद नीदरलैंड का स्कोर 27/2

5 ओवर के बाद नीदरलैंड का स्कोर 19/1

नीदरलैंड्स का दूसरा विकेट भी गिरा

भारत के सामने नीदरलैंड्स ने घुटने टेकने शुरू कर दिए हैं. पांचवें ही ओवर में नीदरलैंड्स का दूसरा विकेट गिर गया है. अक्षर पटेल ने स्टार बल्लेबाज मैक्स को सिर्फ 16 के स्कोर पर ही क्लीन बोल्ड कर दिया.

4 ओवर के बाद नीदरलैंड का स्कोर 19/1

3 ओवर के बाद नीदरलैंड का स्कोर 11/1

नीदरलैंड्स की टीम को पहला झटका

180 रनों का पीछा करने उतरी नीदरलैंड्स की टीम को पहला झटका भी लग गया है. पारी के तीसरे ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने नीदरलैंड्स के विक्रमजीत सिंह को क्लीन बोल्ड कर दिया है. नीदरलैंड्स का स्कोर 11/1 हो गया है.

2 ओवर के बाद नीदरलैंड का स्कोर 11/0

1 ओवर के बाद नीदरलैंड का स्कोर 0/0

भारतीय टीम ने बनाए 179 रन, नीदरलैंड को मिला 180 रनों का लक्ष्य

आखिरी 5 ओवर में बने 65 रन

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे भारतीय बल्लेबाज डच गेंदबाजों के आगे काफी देर तक खुल कर नहीं खेल पाए। पावर प्ले के 6 ओवर के बाद भारत का स्कोर 38/1 था। 10 ओवर के बाद भारतीय टीम 67/1 तक ही पहुंच पाई। 15 ओवर की समाप्ति पर टीम इंडिया का स्कोर 114/2 था। आखिरी पांच ओवर में भारत ने 65 रन बनाए। भारतीय टीम ने 179 रन बनाये हैं नीदरलैंड को 180 रनों का लक्ष्य दिया है।

सूर्या-कोहली का 'तांडव' भारतीय टीम ने बनाए 179 रन, नीदरलैंड को मिला 180 रनों का लक्ष्य, 20 ओवर के बाद भारत का स्कोर 179/2

19 ओवर के बाद भारत का स्कोर 162/2

18 ओवर के बाद भारत का स्कोर 154/2

17 ओवर के बाद भारत का स्कोर 144/2

विराट कोहली ने वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी फिफ्टी जड़ी

विराट कोहली ने इस टी-20 वर्ल्ड कप में अपनी लगातार दूसरी फिफ्टी जड़ दी है.

16 ओवर के बाद भारत का स्कोर 128/2

15 ओवर के बाद भारत का स्कोर 114/2

14 ओवर के बाद भारत का स्कोर 106/2

13 ओवर के बाद भारत का स्कोर 95/2

12 ओवर के बाद भारत का स्कोर 84/2

भारत को दूसरा झटका, अर्द्धशतक बनाकर रोहित शर्मा आउट - कप्तान रोहित शर्मा 53 रन बनाकर आउट हो गए हैं. रोहित शर्मा ने 39 बॉल की इस पारी में 4 चौके, 3 छक्के जमाए हैं.

11 ओवर के बाद भारत का स्कोर 78/1

रोहित शर्मा का अर्द्धशतक पूरा हुआ

10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 67/1

9 ओवर के बाद भारत का स्कोर 53/1

8 ओवर के बाद भारत का स्कोर 48/1

7 ओवर के बाद भारत का स्कोर 38/1

6 ओवर के बाद भारत का स्कोर 32/1

5 ओवर के बाद भारत का स्कोर 28/1

4 ओवर के बाद भारत का स्कोर 23/1

3 ओवर के बाद भारत का स्कोर 18/1

भारत को पहला झटका, के. एल. राहुल (9) OUT, 3 ओवर के बाद भारत का स्कोर 9/1

केएल राहुल का फ्लॉप शो जारी

पाकिस्तान के खिलाफ 4 रन बनाकर आउट हुए केएल राहुल नीदरलैंड के खिलाफ भी फ्लॉप रहे। तीसरे ओवर की चौथी गेंद मिडिल लेग पर फुलर थी। इसे राहुल फ्लिक करना चाहते थे, लेकिन अंदर आती गेंद को वो मिस कर गए। अंपायर ने तुरंत उंगलियां खड़ी कर दी। वो 12 बॉल में 9 रन बना पाए और उनका विकेट मीकेरेन ने लिया।

2 ओवर के बाद भारत का स्कोर 9/0

1 ओवर के बाद भारत का स्कोर 7/0

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारत- रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह।

नीदरलैंड- मैक्स ओडॉड, विक्रमजीत सिंह, बास डी लीड, टॉम कूपर, कॉलिन एकरमैन, स्कॉट एडवर्ड्स,टिम प्रिंगल, वान वीक, शारीज अहमद, पॉल वान मीकेरन, फ्रेड क्लासेन।


Arun Mishra

Arun Mishra

Sub-Editor of Special Coverage News

Next Story