
भारत ऑस्ट्रेलिया को पहला टेस्ट जरूर हराएगा, जानिए कैसे

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुभ्मन गिल की जगह खेल रहे केएल राहुल 20 रन बनाकर आउट हो गए। 30+ होने के बाद भारत के लिए क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में डेब्यू करने वाले सूर्यकुमार यादव पहले बल्लेबाज बन गए हैं। पिछली 10 टेस्ट पारियों में केएल नाम सिर्फ 1 अर्धशतक है। बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 177 रनों पर समेट दिया। बदले में दिन का खेल खत्म होने तक 1 विकेट के नुकसान पर 77 रन बना लिए। नतीजा यह है कि ऑस्ट्रेलिया के पास पहली पारी के आधार पर अब केवल 100 रनों की बढ़त है।
मुकाबले का पूरा सूरत-ए-हाल आगे पढ़िएगा, लेकिन इतना जान लीजिए कि स्टीव स्मिथ को टेस्ट क्रिकेट में 3 बार बोल्ड करने वाले रवींद्र जडेजा पहले गेंदबाज बन गए हैं। रविचंद्रन अश्विन भारत के लिए सबसे तेज 450 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। पहले दिन नाबाद 56 रन बनाकर वापस लौटे रोहित शर्मा का बतौर ओपनर टेस्ट क्रिकेट में एवरेज 57.42 है। टेस्ट क्रिकेट में बतौर सलामी बल्लेबाज 31 पारियों में ही रोहित शर्मा ने 5 अर्धशतक और 5 शतक लगा दिए हैं। मुकाबले के पहले दिन 1 छक्का लगाकर रोहित शर्मा भारत में भारत के लिए 250 छक्के जड़ने में कामयाब हो गए। मुकाबले की शुरुआत से पहले केएस भरत और सूर्यकुमार यादव को टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने का अवसर दिया गया।
शुरू से शुरू करते हैं। ऑस्ट्रेलिया ने जब टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, उस वक्त कई लोगों को लगा कि कंगारू टीम स्कोरबोर्ड पर बड़ा स्कोर लगा देगी और ऐसे में चौथी पारी में टीम इंडिया को मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। दूसरे ओवर की पहली गेंद पर ही मोहम्मद सिराज ने उस्मान ख्वाजा को LBW आउट कर दिया। बॉल लेग स्टंप की लाइन में पिच हुई थी और बॉल ट्रैकर में भी नजर आया कि वह लेग स्टंप के बड़े हिस्से को टच कर रही थी। 2 के स्कोर पर पहला झटका और ख्वाजा 3 गेंदों पर 1 रन बनाकर वापस। ख्वाजा को स्पिन का विशेषज्ञ बल्लेबाज माना जाता है लेकिन वह तेज गेंदबाज से पार नहीं पा सके।
रही सही कसर मोहम्मद शमी ने अपनी आग उगलती गेंदबाजी से पूरी कर दी। डेविड वॉर्नर को राउंड द विकेट तेज गेंदबाज को फेस करने में दिक्कत होती है। 2019 की एशेज सीरीज में स्टुअर्ट ब्रॉड ने उन्हें उस एंड से काफी परेशान किया था। तीसरे ओवर की पहली गेंद शमी ने राउंड द विकेट डाली और वॉर्नर का ऑफ स्टंप हवा में उड़ा दिया। दरअसल शमी की लेंथ बॉल टप्पा खाने के बाद अंदर आई और हल्का सा पैड से लगते हुए विकेट की ओर बढ़ गई। डेविड वॉर्नर के खाते में 5 गेंदों पर 1 रन। स्कोर 2 पर 2...! इसके बाद स्टीव स्मिथ और लैबुशेन ने मिलकर 82 रनों की साझेदारी की। स्मिथ की तुलना में लैबुशेन तेज खेल रहे थे। 36वें ओवर की पांचवीं गेंद पर जडेजा ने थोड़ी एक्स्ट्रा फ्लाइट दे दी। लैबुशेन ने गेंद को खेलने के लिए थोड़ा एक्स्ट्रा स्ट्रेच कर दिया। शरीर का बैलेंस गड़बड़ाया और नतीजा स्टंप आउट। डेब्यू मैच खेल रहे विकेटकीपर केएस भरत ने विकेट के पीछे कमाल की फुर्ती दिखाई। 8 चौकों की मदद से 123 गेंदों पर 49 रनों की पारी समाप्त हो गई।
जडेजा ने अगली गेंद फुलर लेंथ फ्रॉम राउंड द विकेट डाली। नए बल्लेबाज रेनशा ने फ्लिक करने का प्रयास किया लेकिन टर्न से मात खा गए। गेंद लेग स्टंप को छू रही थी और अंपायर्स कॉल के साथ रेनशा को पहली ही गेंद पर बगैर खाता खोले वापस लौटना पड़ा। 84 पर 3 से स्कोर 84 पर 4 हो गया। स्मिथ से अब कंगारू टीम को बहुत उम्मीद थी क्योंकि वह स्पिन शानदार खेलते हैं। 42वें ओवर की अंतिम गेंद पर जडेजा ने उनको बोल्ड कर दिया। दरअसल जडेजा ने स्मिथ को 3 गेंदें लगातार फुलर लेंथ आउटसाइड ऑफ डाली। एक गेंद को स्टीव स्मिथ ने आगे आकर डिफेंड किया, दूसरी पर हल्का सा एज लगा और तीसरी गेंद पर वह बोल्ड हो गए। रवींद्र जडेजा ने बीच मैदान स्पिन की मास्टर क्लास दिखा दी।
7 चौकों की मदद से 109 गेंदों पर 37 और स्कोरबोर्ड 109 पर 5 आउट। 54वें ओवर की पहली गेंद पर अश्विन के खिलाफ एलेक्स कैरी रिवर्स स्वीप खेलने गए और बल्ले का महीन किनारा लगते हुए क्लीन बोल्ड हो गए। इसी के साथ अश्विन ने 450वां टेस्ट विकेट भी पूरा कर लिया। कैरी ने बनाए 36 और स्कोरकार्ड पहुंच गया 162 पर 6 आउट। अश्विन के 58वें ओवर की तीसरी गेंद कप्तान पैट कमिंस ने टर्न के लिए खेली लेकिन अश्विन ने जानबूझकर इसे सीधा रखा था। एज सीधा फर्स्ट सिर्फ में विराट कोहली के हाथ। कमिंस ने बनाए 6 और स्कोर हो गया 172 पर 7...!
59वें ओवर की पांचवीं गेंद पर रवींद्र जडेजा ने मर्फी को बगैर खाता खोले 0 पर LBW कर दिया। 173 पर 8 आउट। 63वें ओवर की तीसरी गेंद पर जडेजा ने हैंड्सकम्ब का संघर्ष भी खत्म कर दिया। फुल, क्विक एंड ऑन टू द स्टंप। एक्रॉस द लाइन स्वीप शॉट खेलने का नाकाम प्रयास। खाते में 84 गेंद पर 31 रन और स्कोर 176 पर 9 वापस। 64वें ओवर की पांचवीं गेंद पर अश्विन ने बोलैंड को बोल्ड कर ऑस्ट्रेलियाई पारी समाप्त कर दी। भारत की तरफ से वापसी करते हुए रवींद्र जडेजा ने 22 ओवरों में 47 रन देकर सबसे ज्यादा 5 विकेट हासिल किए। अश्विन के हाथ 3 सफलता लगी। शमी और सिराज को 1-1 विकेट मिला।
बदले में कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल की सलामी जोड़ी ने अच्छी शुरुआत की। राहुल संभल कर खेल रहे थे, तो वहीं हिटमैन धागा खोल रहे थे। भारतीय टीम ने 22 ओवरों में बगैर विकेट खोए 76 रन बना दिए। रोहित शर्मा ने नाथन लियोन के 22वें ओवर की पांचवीं गेंद को पैडल स्वीप पर चौके के लिए भेज कर अपना अर्धशतक पूरा किया। उनकी धमाकेदार पारी में 9 चौके और 1 छक्का शामिल था। पर मर्फी के 23वें ओवर की पांचवीं गेंद केएल राहुल सीधा बैक टु द बॉलर खेल बैठे। टॉस्ड अप डिलीवरी आउटसाइड ऑफ, जिसके टप्पा खाने के बाद हल्की सी धूल उड़ी। दरअसल गेंद ने टर्न किया और पिच होने के बाद शार्पली अंदर की तरफ आ गई। राहुल ने बनाए 20 और इसी के साथ दिन का खेल खत्म हो गया।