खेलकूद

World Cup Final : भारत लगातार 10 और ऑस्ट्रेलिया लगातार 8 मैच जीत चुका, अहमदाबाद में धांसू है टीम इंडिया का 'रिपोर्ट कार्ड'

Arun Mishra
19 Nov 2023 3:42 AM GMT
World Cup Final : भारत लगातार 10 और ऑस्ट्रेलिया लगातार 8 मैच जीत चुका, अहमदाबाद में धांसू है टीम इंडिया का रिपोर्ट कार्ड
x
भारतीय टीम चौथी बार फाइनल में पहुंची है। इससे पहले टीम 1983, 2003 और 2011 में इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थी।

World Cup Final : वनडे वर्ल्ड कप 2023 का सबसे बड़ा मुकाबला यानी फाइनल आज मेजबान भारत और पांच बार की विश्व विजेता ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा। मैच दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट मैदान अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दोपहर 2:00 बजे से शुरू होगा। टॉस 1:30 बजे होगा। दोनों टीमें दूसरी बार टूर्नामेंट के फाइनल में भिड़ेंगी। इनके बीच 2003 वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल भी हुआ था। तब कंगारू 125 रन से जीते थे।

भारत चौथी और ऑस्ट्रेलिया 8वीं बार वर्ल्ड कप का फाइनल खेलेगा

भारतीय टीम चौथी बार फाइनल में पहुंची है। इससे पहले टीम 1983, 2003 और 2011 में इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थी। दूसरी तरफ ऑस्ट्रेलियाई टीम 8वीं बार वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची है। टीम ने 7 में से 5 फाइनल जीते हैं। ऑस्ट्रेलिया पिछले 27 साल से वर्ल्ड कप के फाइनल में नहीं हारा है। टीम ने पिछले 24 साल में अपने सभी 4 फाइनल जीते हैं। ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में आखिरी हार 1996 में श्रीलंका के खिलाफ मिली थी।

अब बात करे इस स्टेडियम की, खास बात यह है कि टीम इंडिया कभी भी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (पूर्व में मोटेरा) में कभी भी वर्ल्ड कप मैच नहीं हारी है. कुल मिलाकर टीम इंडिया ने वनडे वर्ल्ड कप के 3 मैच खेले हैं. इन तीनों में ही टीम इंडिया को जीत मिली है.

भारत ने सबसे पहले अहमदाबाद में वर्ल्ड कप मैच 26 अक्टूबर 1987 को जिम्बाब्वे के ख‍िलाफ खेला था. जिम्बाब्वे ने पहले खेलते हुए न‍िर्धारित 50 ओवर्स में 191/7 का स्कोर खड़ा किया. जवाब में भारत ने इस मैच को तब 7 विकेट से 48 गेंद शेष रहते जीत लिया था.

भारत ने अहमदाबाद में 2011 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया को पटखनी दी थी. तब ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 260/6 का स्कोर खड़ा किया था. जवाब में भारत ने इस मैच को 5 विकेट से जीता था. उस मैच में विराट कोहली ने 24 रनों की पारी खेली थी. वहीं हाल में भारत ने इसी वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को 14 अक्टूबर को 7 विकेट से रौंदा था.

भारत vs ऑस्ट्रेलिया वनडे में ओवरऑल हेड टू हेड

कुल मैच 150

भारत जीते 57

ऑस्ट्रेल‍िया जीता 83

टाई 0 कोई

पर‍िणाम नहीं 10

भारत vs ऑस्ट्रेलिया वनडे वर्ल्ड कप में भारत vs ऑस्ट्रेलिया

कुल मैच 13

भारत जीता 5

ऑस्ट्रेलिया जीता 8

टाई 0

कोई पर‍िणाम नहीं 0

भारत vs ऑस्ट्रेल‍िया अहमदाबाद में हेड टू हेड

कुल मैच 3

भारत जीता 2

ऑस्ट्रेलिया जीता 1

भारत का ओवरऑल रिकॉर्ड (अहमदाबाद में )

कुल मैच 19

जीते 11

हारे 8

भारत का रिकॉर्ड वर्ल्ड कप में (अहमदाबाद में )

कुल मैच 3

जीते 3

Next Story