खेलकूद

IND vs PAK महामुकाबले से पहले Babar Azam का इंडिया के लिए बयान, जानिए क्या कहा

Sonali kesarwani
8 Sep 2023 8:33 AM GMT
Pakistan captain Babar Azam warning before the match against India
x

भारत के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की चेतावनी।

एशिया कप 2023 में सुपर 4 राउंड के तहत भारत और पाकिस्तान के बीच 10 सितंबर को महामुकाबला खेला जाएगा।

IND vs PAK: भारत पाकिस्तान की टीमें एक बार फिर से एशिया कप में रविवार को एक दूसरें से भिडेंगी। जिसको लेकर दर्शकों में काफी उत्साह है। इससे पहले भारत-पाक के मुकाबले को बारिश ने खराब कर दिया था। जिस मुकाबले में भारत ही सिर्फ बल्लेबाजी कर सका था। पाकिस्तान को बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था। अब माना जा रहा है कि एशिया कप में जब दूसरी बार भारत और पाकिस्तान आमने -सामने होंगी तो उनके बीच रोमांचक जंग देखने को मिलेगी। सुपर -4 में होने वाले मैच से पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टीम इंडिया को चेतावनी देने का काम किया है। कप्तान बाबर आजम ने कहा, हम बड़े मैचों के लिए हमेशा तैयार हैं। हम भारत के खिलाफ अगले मैच में अपना 100 प्रतिशत देंगे। एशिया कप 2023 में सुपर 4 राउंड के तहत भारत और पाकिस्तान के बीच 10 सितंबर को महामुकाबला खेला जाएगा।

सबकी नजरें हार्दिक पांड्या और ईशान किशन

मुकाबले में भारत ने 48.5 ओवर में 10 विकेट पर 266 रन बनाए थे।भारत के लिए हार्दिक पांड्या और ईशान किशन ने शानदार पारियां खेली थीं। हार्दिक पांड्या ने जहां 87 और ईशान किशन ने 82रन की पारी खेली।मौजूदा एशिया कप टूर्नामेंट में पाकिस्तान के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है। अब 10 तारीख को होने वाले मैच में लोगों की नजर हार्दिक पांड्या और ईशान किशन पर टिकी हुई है।

Also Read: शिवपाल यादव ने बोला ओपी राजभर पर हमला, कहा सबसे बहरुपिया हैं ओपी राजभर

Next Story