
टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने रचा इतिहास, टेस्ट में पूरे किए 500 विकेट, कुंबले-वॉर्न भी पीछे टूटे!

भारत-इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे राजकोट टेस्ट मैच में ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने इतिहास रच दिया है. अश्विन ने टेस्ट में 500 विकेट पूरे कर लिए हैं. अश्विन ने मुकाबले के दूसरे दिन (16 फरवरी) जैक क्राउली को आउट करके ये ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की. रविचंद्रन अश्विन टेस्ट में 500 विकेट का आंकड़ा छूने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं. अश्विन टेस्ट क्रिकेट में दूसरे सबसे तेज 500 विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. अश्विन ने 98वें टेस्ट मैच में ये उपलब्धि हासिल की है.
टेस्ट में सबसे तेज 500 विकेट लेने का रिकॉर्ड मुथैया मुरलीधरन के नाम है, जिन्होंने 87वें टेस्ट में यह अनोखी उपलब्धि हासिल की थी. वहीं पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले ने 105 और ऑस्ट्रेलिया के दिवंगत स्पिनर शेन वॉर्न ने 108वें टेस्ट में ये कीर्तिमान रचा था. यानी कुंबले ने तेज गति से 500 विकेट लेने के मामले में वॉर्न और कुंबले को भी पछाड़ दिया है.
𝗠𝘁. 𝟱𝟬𝟬! 🫡 🫡
— BCCI (@BCCI) February 16, 2024
Only the second #TeamIndia cricketer to reach this landmark in Tests 🙌 🙌
Congratulations, @ashwinravi99 👏 👏#INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/bP8wUs6rd0
अश्विन टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट पूरा करने वाले दुनिया के नौवें गेंदबाज हैं. साथ ही वह ऐसे पांचवें स्पिनर हैं जिन्होंने 500 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं. टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन (800) ने लिए. वहीं शेन वॉर्न (708) दूसरे और जेम्स एंडरसन (695*) फिलहाल तीसरे स्थान पर हैं. भारत की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज अनिल कुंबले हैं. कुंबले ने 132 टेस्ट मैचों में 619 विकेट अपने नाम किए. उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 10/74 था.