खेलकूद

Sports: ई स्पोर्ट्स (e-sports) को मिली मान्यता,अब वीडियो गेम खेलने वाले युवा भी जीतेंगे देश के लिए मेडल

Satyapal Singh Kaushik
29 Dec 2022 10:15 AM IST
Sports: ई स्पोर्ट्स (e-sports) को मिली मान्यता,अब वीडियो गेम खेलने वाले युवा भी जीतेंगे देश के लिए मेडल
x
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संविधान के आर्टिकल 77 के क्लॉज़ 3 का उपयोग करते हुए, ई स्पोर्ट्स को नियंत्रित करने वाले नियमों में संशोधन किया है।

भारत सरकार ने एक अहम् घोषणा करते हुए देश में e sports को मेनलाइन खेल सब्जेक्ट के साथ एकीकृत करते हुए ऑफिसियल मान्यता दे दी है. जो देश में e sports को बढ़ावा देने वाला एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

राष्ट्रपति ने दी मान्यता

सरकार ने ई स्पोर्ट्स को 'मल्टीस्पोर्ट इवेंट' के एक भाग के रूप में मान्यता दी है. राष्ट्रपति, द्रौपदी मुर्मू ने संविधान के आर्टिकल 77 के क्लॉज़ 3 का उपयोग करते हुए, ई स्पोर्ट्स को नियंत्रित करने वाले नियमों में संशोधन किया है।ईस्पोर्ट्स को 'मल्टीस्पोर्ट इवेंट' कैटेगरी में शामिल करने के लिए इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और खेल मंत्रालय को आदेश जारी कर दिए गए है।

जानिए क्या है ई स्पोर्ट्स

E Sports ऑनलाइन गेमिंग को एक दर्शक खेल में बदल देता है. यह एक प्रोफेशनल स्पोर्ट्स इवेंट्स देखने के अनुभव को प्रस्तुत करता है. यह किसी फिजिकल गेम को वीडियो गेमर्स द्वारा खेला जाने वाला सपोर्ट फोर्मेट है. ई स्पोर्ट्स गेमिंग को प्रतिस्पर्धी लेवल पर खेला जाता है।

पहली बार 1980 में मल्टीस्पोर्ट इवेंट 'ई स्पोर्ट्स' की शुरुआत हुई थी. वर्तमान में दुनिया के सबसे बड़े ई स्पोर्ट्स टूर्नामेंट ,द इंटरनेशनल फ़ोर्टनाइट वर्ल्ड कप और ऑनर ऑफ़ किंग्स वर्ल्ड चैंपियनशिप आदि हैं।

पहली बार जकार्ता में हुआ शामिल

वर्ष 2018 जकार्ता एशियाई खेलों में पहली बार 'ई स्पोर्ट्स' को डेमो के रूप में शामिल किया गया था. जिसके बाद से इस खेल को ऑफिसियल मान्यता देने की मांग और बढ़ गयी।ईस्पोर्ट्स' को मेनलाइन स्पोर्ट के रूप में शामिल किए जाने पर ईस्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के निदेशक और एशियन इस्पोर्ट्स फेडरेशन के उपाध्यक्ष लोकेश सूजी ने इस फैसले का स्वागत किया है.

लोकेश ने आगे कहा कि हम esports और iGaming के बीच अंतर स्थापित करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं और आखिरकार, हमारे प्रयास अब पूरे हो गए हैं।

IOC ने भी दिया मान्यता

इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (IOC) भी सिंगापुर के साथ मिलकर ई-स्पोर्ट को लोकप्रिय बनाने पर जोर दे रही है. जिसके मद्देनजर अगले साल जून में पहले ओलंपिक ई-स्पोर्ट वीक का आयोजन किया जायेगा।

IOC ने इस साल नवंबर में कहा था कि ओलंपिक इस्पोर्ट्स वीक 22 जून से 25 जून तक आयोजित किया जायेगा. जिसमे वर्चुअल स्पोर्ट्स - हाइब्रिड फिजिकल और सिम्युलेटेड स्पोर्ट्स का प्रदर्शन किया जायेगा।

Satyapal Singh Kaushik

Satyapal Singh Kaushik

न्यूज लेखन, कंटेंट लेखन, स्क्रिप्ट और आर्टिकल लेखन में लंबा अनुभव है। दैनिक जागरण, अवधनामा, तरुणमित्र जैसे देश के कई प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में लेख प्रकाशित होते रहते हैं। वर्तमान में Special Coverage News में बतौर कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story