खेलकूद

टीम इंडिया ने 330 रन का टारगेट दिया, 100 रन के अंदर इंग्लैंड ने 4 विकेट गंवाए

Shiv Kumar Mishra
28 March 2021 1:50 PM GMT
टीम इंडिया ने 330 रन का टारगेट दिया, 100 रन के अंदर इंग्लैंड ने 4 विकेट गंवाए
x

टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच पुणे में खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 330 रन का टारगेट दिया। जवाब में इंग्लिश टीम ने 4 विकेट गंवाकर 90+ रन बना लिए। फिलहाल, डेविड मलान और लियाम लिविंगस्टोन क्रीज पर हैं।

DRS से आउट हुए बटलर

100 रन के अंदर इंग्लैंड ने 4 विकेट गंवा दिए। शार्दूल ठाकुर ने इंग्लिश कप्तान जोस बटलर को 15 रन पर LBW किया। पहले अंपायर ने बटलर को नॉट आउट दिया था। कप्तान कोहली ने DRS (डिसीजन रिव्यू सिस्टम) लिया। इसके तहत थर्ड अंपायर ने बटलर को आउट दिया। इससे पहले 68 रन के स्कोर पर इंग्लैंड को तीसरा झटका फास्ट बॉलर टी नटराजन ने दिया। उन्होंने बेन स्टोक्स को 35 रन पर पवेलियन भेजा। स्टोक्स का कैच शिखर धवन ने लिया।

भुवनेश्वर कुमार ने इंग्लैंड को शुरुआत 2 झटके दिए। जेसन रॉय को पारी के पहले ओवर में क्लीन बोल्ड किया। रॉय 14 रन बनाकर आउट हुए। अपने दूसरे और पारी के तीसरे ओवर में भुवी ने जॉनी बेयरस्टो को LBW किया। पिछले वनडे में शतक लगाने वाले बेयरस्टो इस मैच में 1 रन ही बना सके।

बेन स्टोक्स को जीवनदान मिला

5वें ओवर की चौथी बॉल पर बेन स्टोक्स को जीवनदान मिला। भुवनेश्वर की बॉल पर हार्दिक पंड्या ने उनका आसान सा कैच छोड़ा। इस समय स्टोक्स 15 रन बनाकर खेल रहे थे।

धवन, पंत और हार्दिक ने फिफ्टी लगाई

इससे पहले टीम इंडिया 48.2 ओवर में 329 रन के स्कोर पर ऑलआउट हुई। भारत की ओर से ऋषभ पंत ने 62 बॉल पर सबसे ज्यादा 78 रन बनाए। इनके अलावा धवन ने 56 बॉल पर 67 और हार्दिक ने 44 बॉल पर 64 रन की पारी खेली। पंत के करियर की यह तीसरी, धवन की 32वीं और हार्दिक की 7वीं फिफ्टी रही। आखिर में शार्दूल ठाकुर 21 बॉल पर 30 रन बनाए। भारतीय पारी में कुल 11 छक्के लगे, जिसमें पंत और हार्दिक ने 4-4 छक्के जड़े। शार्दूल ने 3 सिक्स लगाए।

Next Story