खेलकूद

यूपी के मंत्री ने नागरिकता कानून का दिया हवाला भारत आ सकते हैं कनेरिया, तो पाक क्रिकेटर ने कह दी ये बात

Sujeet Kumar Gupta
28 Dec 2019 8:03 AM GMT
यूपी के मंत्री ने नागरिकता कानून का दिया हवाला भारत आ सकते हैं कनेरिया, तो पाक क्रिकेटर ने कह दी ये बात
x

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मंत्री मोहसिन रजा ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान में पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया के साथ हिंदू होने की वजह से भेदभाव होता है। वे चाहें तो नागरिकता कानून के तहत भारत आ सकते हैं। मंत्री मोहसिन रजा ने ट्वीट किया, ''दिनेश कनेरिया को दानिश बना दिया गया, युसुफ योहाना को मोहम्मद युसुफ बनाया। जब इतने प्रतिष्ठित लोगों के साथ भेदभाव किया गया है, तो पाकिस्तान में आम नागरिकों को कितना प्रताड़ित किया जाता है, इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। वसुधैव कुटुम्बकम की हमारी संस्कृति के तहत हम ऐसे प्रताड़ितजनों से आह्वान करते हैं कि वे हमारे देश की नागरिकता के लिए आवेदन करें। हम ससम्मान हिंदुस्तान की नागरिकता प्रदान करेंगे।''

इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद ने उनके ट्वीट पर पलटवार किया और कहा है कि पाकिस्तान में हिंदुओं को समर्थन नहीं मिलता तो दानिश 10 साल तक क्रिकेट नहीं खेल पाते। दरअसल, पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने 22 दिसंबर को एक टीवी शो में कहा था कि दानिश हिंदू था, इसलिए कई खिलाड़ियों को उसके साथ खाना खाने में ऐतराज था। इसके बाद दानिश ने भी शोएब के बयान की पुष्टि की थी।


Tags
Sujeet Kumar Gupta

Sujeet Kumar Gupta

    Next Story