खेलकूद

टी-20 वर्ल्ड कप के लिए हुआ वेस्टइंडीज की टीम का ऐलान, रामपॉल की छह साल बाद वापसी

सुजीत गुप्ता
10 Sep 2021 9:11 AM GMT
टी-20 वर्ल्ड कप के लिए हुआ वेस्टइंडीज की टीम का ऐलान, रामपॉल की छह साल बाद वापसी
x

टी-20 क्रिकेट की सबसे खतरनाक माने जाने वाली वेस्टइंडीज की टीम का ऐलान वर्ल्ड कप के लिए हो गया। वेस्टइंडीज की टीम इस बार कायरान पोलार्ड की कप्तानी में खेलेगी। जबकि टीम के उपकप्तान विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन होंगे। वेस्टइंडीज की टीम में एक नाम जो सबसे चौंकाने वाला है वो है 36 वर्षीय तेज गेंदबाज रवि रामपॉल। रवि की 6 साल बाद टीम में वापसी हुई है। उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला 2015 में खेला था।

इस बार टी-20 विश्व कप का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में किया है जिसकी शुरुआत 17 अक्तूबर से होगी। वेस्टइंडीज की टीम ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के साथ ग्रुप एक में हैं। कैरेबियाई टीम 23 अक्तूबर को अपना पहला मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी।

वेस्टइंडीज की टीम- कीरोन पोलार्ड (कप्तान), निकोलस पूरन, फाबियन एलन, ड्वेन ब्रावो, रोस्टन चेज, आंद्रे फ्लेचर, क्रिस गेल, शिमरॉन हेटमायर, इविन लुइस, ओबेड मैक्कॉय, लेंडल सिमंस, रवि रामपॉल, आंद्रे रसेल, ओशाने थॉमस, हेडन वाल्श जूनियर।

रिजर्व खिलाड़ी: डैरेन ब्रावो, शेल्डन कॉटरेल, जेसन होल्डर, अकील होसेन।



Next Story