

एक और फाइनल एक और हार, पिछले 10 सालों से यही सिलसिला चल रहा है और लगातार टीम इंडिया हारती जा रही है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुआ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल जहाँ थोड़ी उम्मीद थी कि इस बार ट्रॉफी हमारे हाथ आएगी परंतु फिर वही हार ने 130 करोड़ भारतीयों का दिल तोड़ दिया। ऐसे में अब सोशल मीडिया पर सब लोग टीम इंडिया को वर्ल्ड नंबर 1 चोकर टीम बता रहे है जो फाइनल में आकर चोक कर जाती है और हार जाती है। टीम इंडिया 2013 को आखिरी बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी वो भी महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में लेकिन उसके बाद न ही टीम इंडिया के हाथ ये ट्रॉफी लगी है और पास में जाकर भी टीम इंडिया हर बार चोक करते हुए हार जाती है। इसलिए अब टीम इंडिया मौजूदा समय की नंबर 1 चोकर टीम बन गयी है। इससे पहले ये उपाधि साउथ अफ्रीका की टीम को दी गयी थी जो करीब 15 सालों तक ट्रॉफी इ नज़दीक जाते हुए हारने का रिकॉर्ड बना रही थी लेकिन अब उनकी जगह भारतीय टीम ने ले ली है। ये बेहद शर्मनाक है कि मौजूदा समय की भारतीय टीम जिनके पास दौलत, रिसोर्सेज, टॉप मैनेजमेंट होने के बावजूद भी इस तरह के खराब शॉट्स खेलना बेहद ही खराब है।
टीम इंडिया के बारे में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स ने ये भी देखा जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से ट्रेंड हो रहा है कि पांचवे दिन का खेल शुरू होने से पहले टीम को 280 रनों की दरकार थी और 90 ओवर हाथ में थे। अगर टेस्ट ड्रॉ करना है तो ये 90 ओवर झेलने थे और 7 विकेट भी टीम के पास थे और विराट कोहली क्रीज पर मौजूद थे। पर जो सीन्स देखे गए उसमें ऑस्ट्रेलिया की टीम लगातार प्रैक्टिस कर रही थी पांचवे दिन से पहले लेकिन टीम इंडिया ड्रेसिंग रूम से ही बाहर नही निकली थी। इसके साथ ही रोहित शर्मा ने टीम इंडिया के बल्लेबाज़ों को क्या ही बोला था कि उनकी आक्रामक रवैया उस वक़्त दिखा जब टीम की शुरुआत अच्छी हुई थी और टीम के पर्याप्त समय था। 444 रन कोई छोटा स्कोर नही है पर फिर भी टीम इंडिया के पास काफी समय था ये टारगेट चेज करने का या फिर मैच ड्रॉ कराने का क्योंकि अगर मैच ड्रॉ हो जाता तो भी टीम इंडिया के पास ये आईसीसी ट्रॉफी हो जाती है। पर टीम इंडिया के बल्लेबाजी ने बिल्कुल भी कोशिश नही की और मैच में सभी ने गैर जिम्मेदाराना शॉट्स खेले जिसकी वजह से 10 साल का सूखा अब तक खत्म नही हुआ।
भारत ने 2013 के बाद कई बार सेमीफाइनल और फाइनल तक का सफर तय किया है जिसमे 2014 टी वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हार, 2015 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हार, 2019 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हार, 2021 टी 20 वर्ल्ड कप लीग स्टेज, 2021 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में हार, 2022 टी 20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में हार, 2023 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में हार यानी नज़दीक जाकर टीम इंडिया को हार नसीब हो रहे है ये मानसिकता साफ़ दर्शा रही है कि टीम प्रेशर हैंडल करने में असफल रह रही है।