खेलकूद

महिला बॉक्सिंग वर्ल्ड चैम्पियनशिप में भारतीय बॉक्सर नीतू घंघास ने रचा इतिहास, गोल्ड मेडल जीतकर बनी वर्ल्ड चैंपियन

Arun Mishra
25 March 2023 1:13 PM GMT
महिला बॉक्सिंग वर्ल्ड चैम्पियनशिप में भारतीय बॉक्सर नीतू घंघास ने रचा इतिहास, गोल्ड मेडल जीतकर बनी वर्ल्ड चैंपियन
x
भारत की नीतू घंघास ने कमाल कर दिया. वो 48 किग्रा वेट कैटेगरी में वर्ल्ड चैंपियन बन गई हैं.

Women's World Championship : महिला बॉक्सिंग वर्ल्ड चैम्पियनशिप में भारतीय बॉक्सर नीतू घंघास (Neetu Ghanghas) ने इतिहास रच दिया. नीतू घंघास गोल्ड मेडल जीतकर वर्ल्ड चैंपियन बन गईं हैं. वो 48 किग्रा वेट कैटेगरी में वर्ल्ड चैंपियन बन गई हैं. उन्होंने मंगोलिया की मुक्केबाज को एकतरफा मुकाबले में 5- 0 से हराया. इसी के साथ वो वर्ल्ड चैंपियन बनने वाली छठी भारतीय मुक्केबाज बन गई हैं. इससे पहले एमसी मैरीकॉम, सरिता देवी, जेनी, लेखा केसी, निखत जरीन ये कमाल कर चुकी हैं. भारतीय मुक्केबाज ने सेमीफाइनल मुकाबले में कजाकिस्तान की अलुआ बल्किबेकोवा को 5-2 से हराकर फाइनल में एंट्री की थी.

फाइनल मुकाबले की बात करें तो पहले राउंड के शुरुआत में मंगोलिया की मुक्केबाज ने नीतू पर दबाव बनाने की कोशिश की, मगर भारतीय मुक्केबाज ने भी अपने पंच का दिखाया और वापसी करने में ज्यादा देर नहीं लगाई. नीतू ने विपक्षी मुक्केबाज को गलती करने पर मजबूर किया. पहले राउंड की बात करें तो आखिरी के 15 सेकेंड में तो भारतीय मुक्केबाज ने और अधिक आक्रामक हो गई थी. पहला राउंड नीतू के नाम रहा.

Next Story