
Archived
पुलिस ने किया आप नेता को तलब, तो बोले मोदी की पुलिस ने भेजा नोटिस
Special News Coverage
11 Feb 2016 9:46 AM IST

नई दिल्ली
दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी 'आप' के नेता संजय सिंह को नोटिस जारी कर कहा है कि वह पिछले साल जंतर-मंतर पर पार्टी की ओर से आयोजित एक रैली के दौरान हुई किसान गजेंद्र सिंह की मौत के सिलसिले में चल रही जांच में शामिल हों।
मामले की जांच कर रही दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि संजय सिंह को आज दोपहर 12:30 बजे आर के पुरम सेक्टर-आठ स्थित अपराध शाखा के कार्यालय में इस मामले से जुड़ी जांच में शामिल होने को कहा गया है।
संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) रविंद्र यादव ने इस बात की पुष्टि की कि सीआरपीसी की धारा 160 के तहत नोटिस जारी किया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि संजय सिंह के अलावा ‘आप’ के एक कार्यकर्ता को भी ऐसा ही नोटिस जारी किया गया। उन्होंने कहा कि अपराध शाखा अब तक पांच लोगों को ऐसा नोटिस जारी कर चुकी है।
किसान गजेन्द्र चौहान के मामले में लगभग 1 साल बाद मोदी जी की पुलिस ने नोटिस भेजा है,शर्मनाक हथकंडा @ArvindKejriwal pic.twitter.com/eXMDLqPiLb
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) February 10, 2016
बोले संजय सिंह
नोटिस पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए संजय सिंह ने आरोप लगाया कि दिल्ली पुलिस शर्मनाक चालबाजियों पर उतर आई है। ‘आप’ नेता ने ट्वीट किया कि मोदी जी की पुलिस ने किसान गजेंद्र सिंह की मौत की घटना के एक साल बीत जाने के बाद इस सिलसिले में एक नोटिस भेजा है। यह शर्मनाक चालबाजी है। पिछले साल 22 अप्रैल को राजस्थान के रहने वाले किसान गजेंद्र सिंह ने जंतर-मंतर पर सरेआम खुदकुशी कर ली थी। जिस वक्त यह घटना हुई थी उस वक्त दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी ‘आप’ की रैली में मौजूद थे।
Next Story