Begin typing your search...

आप विधायक बोले "ये हरामखोर मोदी सरकार"

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
AAP MLAआप विधायक बोले

दिल्ली

आम आदमी पार्टी के विधायक ने मोदी सरकार पर बोला बहुत बड़ा हमला। बिधायक जी भूले की हम एक जनता द्वारा चुने हुए विधायक है। जिन्होंने मोदी सरकार को हरामखोर सरकार बताया।


देंखें विडिओ और सुने अपने कानों से




मुसलमान इकट्ठे हुए नहीं कि उनके घटिया नेता सरेआम गली-गलौच पे उत्तर आते हैं। प्रधानमंत्री तक को गलियां दे रहा है। ये विधायक। नाम है अमानतुल्लाह खान। फिर भी ये नेता बताते है कि भारत में हमें बोलने की आज़ादी नहीं है। आज देश के प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी किसी भी गाली को बड़ी सहजता से सुन लेते है। लेकिन गर कोई बीजेपी नेता कुछ बोले तो वो बात देश की सहिष्णुता के खिलाफ हो जाती है।


हर बात पर सरकार पर आरोप लगाने वाली आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविन्द केजरीवाल को ये आपने विधायक का बोलना ठीक लग रहा है। तो निश्चित ही देश सहिष्णुता है या नहीं आप बताएं।
Special News Coverage
Next Story