Begin typing your search...
आडवाणी बोले, सर्वश्रेष्ठ में एक है जेटली का ये 'आम बजट'

नई दिल्ली : बीजेपी के मार्गदर्शक मंडल के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने जेटली के बजट की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने संसद में कई बजट पेश होते देखे हैं लेकिन यह सर्वश्रेष्ठ बजटों में से एक है। उन्होंने कहा, 'इस बजट में ऐसे तमाम ऐतिहासिक कदम उठाए गए हैं, जिसका मकसद हाइवेज और रेलवेज जैसे अहम क्षेत्रों में तेजी और सुधार लाना है।'
आडवाणी ने यह भी कहा कि ऐसे वक्त में जब अर्थव्यवस्था कमजोर है, भारत की वृद्धि तारीफ करने लायक है। उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले सालों में इसकी चमक और भी बढ़ेगी।
बीजेपी के वरिष्ठ नेता आडवाणी ने कहा, 'इस बजट में रोजगार बढ़ाकर और सामाजिक असमानता घटाकर देश की आर्थिक वृद्धि को मजबूत करने की क्षमता है।' उन्होंने कहा कि सबसे अच्छी बात यह है कि इस बजट में कृषि और ग्रामीण विकास पर खासा जोर दिया गया है।
दूसरी तरफ, शत्रुघ्न सिन्हा ने भी कहा कि भले ही वह बजट एक्सपर्ट नहीं है पर इस बात से इत्तेफाक रहते हैं कि यह बजट अच्छा है। हालांकि सिन्हा ने कहा कि उन्हें शिक्षा और डिफेंस पर बहुत फोकस देखने को नहीं मिला।
Next Story