
Archived
कमजोर दिल वाले ना देखेंः NH 28 पे दर्दनाक हादसा
Special News Coverage
17 March 2016 9:27 AM IST

पूर्वी चंपारण रितु राज
चकिया NH 28 एक ग्लेमर हीरो बाईक और एक ट्रक बीच टक्कर हुयी। जिसमें एक बाईक पर दो व्यक्ति सवार थे। जिसमें से एक व्यक्ति की मौत हो गयी और एक घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती किया गया।

घटना के मुताबिक NH 28 पर चकिया के पास एक वाइक पर पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे वाइक सवार दोनों व्यक्ति बूरी तरह से घायल हो गये। जिसमें एक व्यक्ति ट्रक के टायर के निचे आगया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जिस ट्रक से ये घटना हुयी उसका नंबर up 53, BT 3806 अौर बाईक का नंबर Br05Q 6655 है। घटना के बाद ट्रक ड्राइवर फरार हैं। घटना स्थल पर ह्रदय विदारक द्रश्य देख राहगीर भी विचलित हो गये।

Next Story