
Archived
बीजेपी आरएसएस विस्तर के खटमल की तरह है - लालू प्रसाद
Special News Coverage
14 Jan 2016 7:16 PM IST

बिहार के ताजा चुनावों में एक बार बने शूरमा राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने बीजेपी और आरएसएस की तुलना खटमल से कर डाली है। लालू ने निशाना साधते हुए कहा, 'बीजेपी और आरएसएस दोनों ही खटमल की तरह है।
बिहार सरकार के विकास कार्यों को देख विरोधियों को खटमल काटता रहता है।रोज-रोज नई अफवाह फैलाते हैं।खरमास के बाद भोंपू लेकर लोगों को सच बतायेंगे
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) January 13, 2016
लालू ने कहा, 'जिस तरह विस्तर से निकल कर खटमल रोज काटता है बैसे ही बीजेपी और आरएसएस रोज सम्प्रदायकता फैलाकर राज करना चाहती है जो कि नामुमकिन है। रोज रोज नई अफवाह फैलाना इनका नैतिक धर्म है।
भोंपू लेकर सच बतायेंगे
राजद प्रमुख ने कहा कि बिहार सरकार के विकास कार्यों को देख विरोधियों को खटमल काटता रहता है। ये दल रोज-रोज नई अफवाह फैलाते हैं। लालू ने कहा, 'खरमास (15 जनवरी) के बाद हम भोंपू लेकर लोगों को सच बताने निकलेंगे।
Next Story