
Archived
बिहार पुलिस की सख्ती के आगे रोकी मंत्री की गाडी
Special News Coverage
15 Jan 2016 7:21 PM IST

पटनाः गुरुवार की रात जब डीआईजी के निर्देश पर पटना के विभिन्न इलाकों में वाहन चेकिंग अभियान चलाई जा रही थी, तब सचिवालय थाना के दरोगा ने लाल बत्ती लगी मंत्री की गाड़ी रोकवा दी। दरोगा ने जब गाड़ी के अंदर झांका तो अंदर खान एंव भूतत्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी मौजूद थे। उसके बाद पुलिस ने तुरंत ही उन्हें जाने दे दिया।
मंत्री से पहले पुलिस ने रात के करीब 12 बजे रक्षा मंत्रालय के अधिकारी की गाड़ी रोक दी थी। लेकिन गाड़ी में कोई मौजूद नहीं था, तो पुलिसकर्मियों ने चलान काट दी।
चेकिंग अभियान के दौरान मुख्यमंत्री सचिवालय के प्रधानसचिव के गाड़ी को भी पुलिसकर्मियों ने रोका। उस वक्त गाड़ी में आईजी जेएस गंगवार भी सवार थे। फिर पुलिस ने उनकी गाड़ी को जाने दिया।
साभारः hindi.eenaduindia.com
Next Story