Begin typing your search...
काबा के इमाम आज नहीं आ सके भारत, पटना यात्रा पर लगा ग्रहण, कैंसिल हो सकती है नमाज

पटना
सऊदी अरब के पवित्र शहर काबा शरीफ के इमाम आज भारत नहीं आ सके। ऐसे में पटना में जुमा को आयोजित होने वाले अमन कांफ्रेंस पर ग्रहण लग गया है।
अमन कांफ्रेंस की तैयारी कमेटी से जुड़े मिन्नत रहमानी ने इस सिलसिले में कहा कि अभी तक यह पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता कि 'इमाम ए काबा 'का पटना कर्यक्रम हो पायेगा या नहीं। उन्होंने कहा कि आज यानी बुधवार को इमाम साहब का एक कार्यक्रम दिल्ली में होना था लेकिन वह कार्यक्रम रद्द हो गया है।
हालांकि 'इमाम ए काबा' के सूत्रों ने अमन कांफ्रेंस की तैयारी कमेटी के अधिकारियों को इस ममले में क्या जानकारी दी है। वे अभी स्पष्ट बताने से बच रहे हैं।
Next Story