Begin typing your search...
JNU में अब जिन्ना पैदा नहीं होने देंगे - योगी आदित्यनाथ

गोरखपुर
जेएनयू मुद्दे पर दिन प्रतिदिन गरमाती सियासत में बीजेपी नेता सांसद योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि जेएनयू को देशद्रोह का अड्डा नहीं बनने दिया जाएगा। कुछ नेताओं ने कन्हैया कुमार के बयान का समर्थन किया तो कुछ ने उसका कड़ा विरोध किया है।
कन्हैया मामले में ताजा बयान उत्तर प्रदेश के सांसद व बीजेपी के फायरब्रांड नेता महंत योगी आदित्यनाथ का आया है। उन्होंने कहा है, 'जेएनयू में कोई जिन्ना पैदा नहीं होने पाएगा, पैदा होने की कोशिश की तो उसे वहीँ दफ़न कर दिया जाएगा। जेएनयू जैसे संस्थान को राष्ट्रद्रोह का अड्डा नहीं बनने दिया जाएगा।' योगी आदित्यनाथ गोरखपुर की सदर सीट से सांसद हैं। वो शनिवार की सुबह गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर में मीडिया से बात कर रहे थे। उनसे जब मीडिया ने जेएनयू में चल रहे हालात और कन्हैया के भाषण के बारे में प्रतिक्रिया ली गई तो उन्होंने यह बात कही।
Next Story