Begin typing your search...
घोड़े की टांग तोड़ने वाले बीजेपी विधायक गिरफ्तार

देहरादून
उत्तराखंड प्रदेश में घोड़े की टांग को लेकर मची सनसनी में आज फिर एक नया तूफान खड़ा हो गया जब आरोपी बीजेपी विधायक को पुलिस ने पूंछतांछ के लिए गिरफ्तार कर लिया।
Police horse #Shaktiman's leg had to be amputated, we are making all efforts to save its life: Uttarakhand CM Harish Rawat
— ANI (@ANI_news) March 18, 2016
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में सोमवार को विधानसभा के बाहर प्रदर्शन के दौरान पुलिस के घोड़े पर हमला कर उसे लहूलुहान करने वाले विधायक गणेश जोशी को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है। गौरतलब है कि कल शक्तिमान की टांग को जख्म के चलते काट दिया गया था।
BJP MLA Ganesh Joshi accused of attacking police horse Shaktiman, arrested in Dehradun (earlier visuals) pic.twitter.com/EaW2abMasO
— ANI (@ANI_news) March 18, 2016
आपको मालूम हो कि देहरादून विधानसभा का घेराव करने पहुंचे बीजेपी कार्यकर्ताओं को जब रोकने की कोशिश की गई तो, विधायक गणेश जोशी पुलिस के घोड़े पर ही बरस पड़े. उन्होंने घोड़े को लाठी से पीट कर लहूलुहान कर दिया। इस दौरान घोड़ा बुरी तरह घायल हो गया और वहीं जमीन पर गिर पड़ा।
WATCH: BJP MLA Ganesh Joshi accused of attacking police horse Shaktiman, arrested in Dehradun.https://t.co/H3HVm1ybRR
— ANI (@ANI_news) March 18, 2016
Next Story