
Archived
यूपी में ब्लॉक प्रमुख के चुनाव घोषित, जानिए पूरा कार्यक्रम
Special News Coverage
18 Jan 2016 2:09 PM IST

लखनऊ : यूपी में राज्य चुनाव आयोग ने ब्लॉक प्रमुख चुनावों की घोषणा कर दी है। राज्य चुनाव आयोग ने सोमवार को ये बड़ी घोषणा की। शासन स्तर से ब्लॉक प्रमुख चुनाव की अधिसूचना जारी की गई।राज्य निर्वाचन आयोग विस्तृत चुनाव कार्यक्रम जारी किया है।
ब्लॉक प्रमुख के इस चुनाव के लिए नामांकन की प्रक्रिया 5 फरवरी 2016 को होगी। वहीं इस चुनाव का मतदान 7 फरवरी 2016 को होगा।
7 फरवरी की शाम को ही ब्लॉक प्रमुख चुनाव की मतगणना के साथ ही नतीजे भी आ जाएंगे। इन चुनाव में 74 जिलों के ब्लॉक प्रमुख चुने जाएंगे।
इससे पहले राज्य निर्वाचन आयोग के प्रस्तावित ब्लॉक प्रमुख चुनाव कार्यक्रम पर सहमति नहीं बन पा रही थी। रविवार को शासन और आयोग के बीच मशविरे के बाद एक से 10 फरवरी के बीच चुनाव कराने पर सहमति के संकेत मिले थे।
Next Story