Begin typing your search...
सीओ के नेतृत्व में सघन वाहन चेकिंग

चंदौली (मुकेश कुमार मौर्य)ः चकिया पंचायत चुनाव व यातायात माह को देखते हुए मंगलवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी मुकेश चन्द्र उत्तम के नेतृत्व में सोनहुल गाँव के समीप तिराहे पर सघन वाहन चेकिंग किया गया। जिसमे 23 वाहनों का चालान व कागजात न होने पर 8350 रूपये का समन शुल्क वसूला गया।
मंगलवार की शाम को सीओ ने नेतृत्व में सोनहुल तिराहे पर पुलिस व क्यूआरटी की टीम ने सघन वाहन चेकिंग किया। इस दौरान लग्जरी वाहनों के डिग्गी खोलवाकर व सग्दिघ व्यक्तियों की चेकिंग किया गया। 23 वाहनों का चालान करने के साथ ही आवश्यक कागजात न होने पर कई गाड़ियों से कुल 8350 रूपये का समन शुल्क वसूला गया। इस दौरान कस्बा चौकी प्रभारी अरविंद व रामपुर चौकी प्रभारी जितेंद्र चौहान मौजूद सहित अन्य पुलिस कर्मीय मौजूद रहे।
Next Story