Begin typing your search...
धार के मनावर में पथराव और आगजनी के बाद धारा 144 लागू

धारः मध्य प्रदेश के धार जिले के मनावर में मंगलवार को हुई सांप्रदायिक हिंसा के बाद तनाव की स्थिति है। कसबे में धारा 144 लागु कर दी गई है। कल मनावर कस्बे में विश्व हिंदू परिषद की शौर्य यात्रा के दौरान हिंसा भड़क गई थी। भीड़ ने एक समुदाय की कई दुकानों में आग लगा दी और तोड़फोड़ की।
दरअसल, मनावर में मंगलवार दोपहर को अचानक दो गुट आमने-सामने हो गए। इस दौरान जमकर पथराव हुआ और फिर कुछ दुकानों और दोपहिया वाहन को आग के हवाले कर दिया। हालात बेकाबू होता देख पुलिस ने लाठीचार्ज कर उपद्रवियों को खदेड़ दिया। प्रशासन ने ऐहतियातन मनावर में धारा 144 लगा दी है।
दरअसल, शुरूआत में पुलिस बल की कमी वजह से उपद्रवियों को खुला मैदान मिल गया। उन्होंने तोड़फोड़ और आगजनी के अलावा काफी देर तक पथराव भी किया। बाद में जिला मुख्यालय से अतिरिक्त पुलिस बल पहुंचने के बाद पुलिस ने उपद्रवियों को खदेड़ना शुरू किया।
शौर्य यात्रा के दौरान दोनों गुटों की तरफ से पत्थरबाजी हुई। मनावर में धारा 144 लागू कर दी गई है। प्रशासन की ओर से जांच के आदेश दिए गए हैं। आज सुबह इलाके में शांति बताई जा रही है। एमपी का धार जिला सांप्रदायिक तौर पर काफी संवेदनशील माना जाता है।
Next Story