Begin typing your search...

कांग्रेसी विधायक का बार बालाओं के साथ 'तमंचे पे डिस्को'

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
uttarakhand minister disco


हरिद्वार : खानपुर से कांग्रेस विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन एक बार फिर चर्चे में हैं। इस बार वे बार बालाओं के साथ डांस और फायरिंग के कारण चर्चे में हैं। दरअसल, नए-नए राज्य मंत्री बने उत्तराखंड वक्फ विकास परिषद के अध्यक्ष के एक कार्यक्रम में बार बालाओं ने जमकर अश्‍लील डांस किया और उन पर जमकर नोट उड़ाए जिसके बाद विवाद उत्पन्न हो गया। खबर है कि इस कार्यक्रम में हवाई फायरिंग भी की गयी। इस कार्यक्रम में वक्फ विकास बोर्ड के अध्यक्ष राव सज्जाद ने भी महिला डांसरों पर नोट भी उड़ाए।

हैरत की बात ये है कि वक्फ विकास बोर्ड के अध्यक्ष राव सज्जाद बालाओं के सामने अपना तमंचा भी लिए बैठे रहे और तमंचे से नोट लुटाते रहे। इस दौरान विधायक चैम्पियन ने भी बालाओं के डांस का जमकर लुत्‍फ उठाया और खूब नोट उड़ाए।




ताजा विडियो में देखा जा सकता है कि मंच पर कुछ लड़कियां नाच रहीं हैं और खानपुर से कांग्रेस विधायक कुंवर प्रणव सिंह 'चैंपियन' भी नाचने लगते हैं। विधायक के साथ उनके समर्थक भी नाच रहे थे। डांस के दौरान दोनों नेताओं ने अपने हाथ में गन भी लहराईं।



गौर हो कि कुछ दिनों पहले भी आईआईटी रुड़की में कांग्रेसी विधायक का तमंचा लेकर डिस्को करते हुए विडियो सामने आया था।
Special News Coverage
Next Story
Share it