Begin typing your search...
देखें विडिओः वाराणसी जिला जेल में बंदियों-कैदी रक्षकों में जमकर मारपीट, चल रही है गोलियां

वाराणसी
वाराणसी के जिला कारागार में शनिवार को बंदियों और कैदी रक्षकों के बीच जमकर हाथापाई हुई।
#UPDATE Jailer injured during clash between police forces and in-mates. Additional forces have been rushed in. pic.twitter.com/oq4XhkxJdQ
— ANI UP (@ANINewsUP) April 2, 2016
क्या है मामला
इतना ही नहीं कई राउंड फायरिंग भी की गई। आज सुबह जिला जेल में सपा नेता नागा यादव की किसी बात को लेकर डिप्टी जेलर से हाथापाई हो गयी थी। इसके बाद जेल में बंदियों ने हंगामा कर दिया। बंदियों को काबू करने के लिए पुलिस ने कई राउंड हवाई फायरिंग की। इस दौरान जमकर बंदियों व पुलिसकर्मियों में मारपीट हुई। मौके पर एडीएम सिटी, एसपी सिटी और कई थानों की पुलिस फ़ोर्स मौजूद है जबकि माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है।
Prison riot breaks out in District Jail, Varanasi. Firing & stone pelting between police forces & in-mates underway. pic.twitter.com/K57GxWWurC
— ANI UP (@ANINewsUP) April 2, 2016
बताया जा रहा है कि इस मारपीट में दर्जनों कैदी और बंदी रक्षक घायल हुए है। डिप्टी जेलर अजय के भी घायल होने की सूचना है। मारपीट के दौरान डिप्टी जेलर अजय कुमार को गंभीर चोट लगने के बाद दीनदयाल अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है। वहीं जेल से सूचना यह भी है कि जेल अधीक्षक आशीष तिवारी व जेलर विजय कुमार राय कैदियों के कब्जे में हैं। जबकि बैरक संख्या 12 और 13 में कई अधिकारियों को कैदियों ने बंधक बना लिया है।
#UPDATE Jailer injured during clash between police forces and in-mates. Additional forces have been rushed in. pic.twitter.com/WxUP5JTw7c
— ANI UP (@ANINewsUP) April 2, 2016
इस बीच एडीजे सिटी माय फाॅर्स जिलाकारागार पहुंच गए है। रिपोर्ट लिखे जाने तक हंगामा जारी था। अभी हंगामे की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है।
#WATCH Prison riot breaks out in District Jail, Varanasi. Additional forces have been rushed in.https://t.co/ezHSk2HDKC
— ANI (@ANI_news) April 2, 2016
Next Story