Archived

आप नेता संजय सिंह पर वाराणसी में केस दर्ज, तिरंगे के अपमान का आरोप

Special News Coverage
24 Feb 2016 10:32 AM GMT
SanjaySingh

वाराणसी
वाराणसी में आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह राष्ट्रीय ध्वज के अपमान के मामले में घिरते दिख रहे हैं। भाजपा नेता दीपक राय की शिकायत पर लंका पुलिस ने संजय सिंह समेत दर्जनों अज्ञात के खिलाफ मारपीट और राष्ट्रीय ध्वज अपमान अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।



आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी की तहरीर पर भाजपा पार्षद दीपक राय समेत कई के खिलाफ भी मारपीट का मामला दर्ज किया गया है । बीते सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बनारस में थे। लंका के नवादा में भाजपा कार्यकर्ता और आप कार्यकर्ताओं में संघर्ष हो गया था। दोनों ओर से जमकर पत्थरबाजी हुई थी. मामले में दोनों पक्षों ने लंका पुलिस को तहरीर दी थी।


आप की मुश्किलें उस समय बढ़ गईं,जब राष्ट्रीय ध्वज के अपमान का आरोप उस पर लगा। बीते मंगलवार देर शाम आप नेता संजय सिंह, संजीव सिंह, संदीप सिंह और छोटू कन्नौजिया समेत दर्जनों आप कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया।
Next Story