Begin typing your search...
दहशत में कन्हैया, खुद को किया कमरे में बंद

नई दिल्ली
उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष अमित जानी द्वारा दिल्ली न छोड़ने की धमकी दिए जाने से JNUSU अध्यक्ष कन्हैया कुमार खौफजदा है, सोमवार शाम उसने अमित जानी के खिलाफ थाना वसंतकुंज में मुकदमा दर्ज़ कराया और कहा कि अमित जानी से मुझे जान का खतरा है।
कन्हैया ने शिकायत की है कि अमित जानी उसकी हत्या कर सकता है। सुरक्षा की गुहार लगाते हुए कन्हैया ने लिखा है कि वह बहुत खौफ में है और दहशत में जी रहा है।
सूत्रो के मुताबिक धमकी के चलते कन्हैया ने खुद को एक कमरे में कैद कर लिया है। 2 अप्रैल का अलीगढ का कार्यक्रम भी इसी धमकी के चलते रद्द कर दिया गया। कन्हैया ने साफ इनकार कर दिया कि वह अमित जानी की गिरफ़्तारी तक अलीगढ नहीं जाएगा। इसके अलावा कन्हैया ने यूनिवर्सटी में केन्टीन और लाइब्रेरी में भी आना छोड़ दिया है, यूनिवर्सिटी के सूत्रो के मुताबिक दिन भर कैम्पस में घूमने वाला कन्हैया अब बंद कमरे में ही रहता है।
Next Story