
Archived
आज़म खान दाउद इब्राहिम से भी ज्यादा खतरनाक है - शिव सेना
Special News Coverage
8 Dec 2015 12:40 PM IST

नई दिल्ली: शिवसेना ने यूपी सरकार के नगर विकास मंत्री व समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान की तुलना अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से कर डाली है। शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के माध्यम से मंत्री आजम खान पर निशाना साधा है।
शिवसेना ने आरोप लगाया है कि मन्त्री आजम खान अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से ज्यादा खतरनाक हैं। शिवसेना ने भारत में अल्पसंख्यकों के मामले को लेकर आजम के संयुक्त राष्ट्र से दखल देने की अपील करने पर उनकी कड़ी आलोचना की है।
मालुम हो कि कुछ दिन पहले उत्तरप्रदेश के मंत्री आजम खान ने यह मांग करते हुए नया विवाद छेड़ा था कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को आतंकी संगठन घोषित किया जाए। उन्होंने संगठन पर दंगे की साजिश रचने और उसे अंजाम देने का आरोप लगाया जिसपर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया जतायी थी। खान ने यहां कहा था कि आरएसएस ने कई दंगों को अंजाम दिया और कई की साजिश रची है। आरएसएस को आतंकी संगठन घोषित किया जाना चाहिए।
Next Story