Begin typing your search...

श्रीनगरः यासीन मालिक की गिरफ्तारी के बाद भडकी हिंसा

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
yasin-malik-s_

श्रीनगरः श्रीनगर में शुक्रवार को अलगाववादी नेता यासीन मलिक को गिरफ्तार लिया गया। इसके बाद शहर के कुछ हिस्सों में हिंसा भड़क उठी। विरोध प्रदर्शन व्यापारिक केंद्र लाल चौक से सटे मैसुमा और गाकाडाल इलाके में हुआ। प्रदर्शनकारी ग्राम रक्षा समितियों को खत्म करने की मांग कर रहे थे।


मलिक ने अपनी गिरफ्तारी से पहले कहा, 'ग्राम रक्षा समितियां राज्य प्रायोजित आतंकवाद के औजार हैं, जिसने आतंकवाद फैलाया है। इसे जल्द से जल्द भंग कर दिया जाना चाहिए।' सैयद अली शाह गिलानी ने शनिवार को राज्यव्यापी बंद रखने का आह्वान किया है।

प्रदर्शकारी जैसे ही मध्य शहर के पास पहुंचे, वहां बड़ी संख्या में मौजूद सुरक्षा बलों ने उन्हें रोक लिया। जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के अध्यक्ष यासीन मलिक को गिरफ्तार कर लिया। वह पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जुलूस का नेतृत्व कर रहे थे।

अलगाववादी नेता की गिरफ्तारी के तुरंत बाद गुस्साए प्रदर्शनकारी सुरक्षा बल के जवानों से भिड़ गए और उन पर पथराव किया। पुलिस ने पथराव कर रहे प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े। इलाके में संघर्ष जारी रहा।

Special News Coverage
Next Story
Share it