Archived

जम्मू कश्मीर: बारामूला में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को घेरा, मुठभेड़ जारी

Vikas Kumar
9 Sept 2017 11:11 AM IST
जम्मू कश्मीर: बारामूला में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को घेरा, मुठभेड़ जारी
x

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर में बारामूला जिले के रफियाबाद में आज सुबह सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच शुरू हुई मुठभेड़ जारी है। सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकियों के छिपे होने की खुफिया जानकारी मिली थी, जिसके बाद उन्होंने पूरे इलाके की घेराबंदी शुरू कर दी।

जानकारी के मुताबिक सुरक्षा बल जैसे ही इस क्षेत्र को सील कर रहे थे तो वहां छिपे आतंकवादियों ने खुद को घिरा हुआ देख सुरक्षाबलों पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की और खबर लिखे जाने तक मुठभेड जारी है। सूत्रों ने अनुसार इस क्षेत्र में दो से तीन आतंकवादियों के छिपे होने की आशंका है।

मौके पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों को भेजा गया है और इस क्षेत्र की ओर आने जाने के सभी रास्तों को बंद कर दिया गया है। सोपोर शहर के सारे शैक्षणिक संस्थान बंद करा दिए गए हैं। साथ ही प्रशासन ने किसी भी तरह की अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दिया है।

Next Story