
Archived
घाटी में सुरक्षाकर्मियों को बड़ी कामयाबी, 2 आतंक ढेर, एक जिंदा पकड़ा गया
Arun Mishra
10 Sept 2017 6:07 PM IST

x
। मारे गए आतंकियों की पहचान हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकवादी के तौर पर हुई है। वहीं सुरक्षाकर्मियों ने एक आतंकी को हथियार के साथ जिंदा पकड़ा है।
श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के शोपियां सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। यहां सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को मार गिराया है, जबकि एक आतंकी को जिंदा पकड़ लिया है। मारे गए आतंकियों की पहचान हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकवादी के तौर पर हुई है। वहीं सुरक्षाकर्मियों ने एक आतंकी को हथियार के साथ जिंदा पकड़ा है। हाल के दिनों में ये पहला मामला है कि जब किसी आतंकवादी ने मुठभेड़ के दौरान अपने हथियार डाले हैं।
पकड़े गए आतंकी की पहचान आदिल के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि वह इस साल मई में आतंकवादी गतिविधियों में शामिल हुआ था। उसने चारों ओर से घेर लिए जाने के बाद आत्मसमर्पण किया। बताया जा रहा है कि चारों तरफ से घिर जाने के बाद और सुरक्षाकर्मियों द्वारा भरोसा दिए जाने के बाद कि उसे नहीं मारा जाएगा इसके बाद वह एक मकान के मलबे से बाहर आया और पुलिस अधिकारियों के सामने अपनी एके 47 राइफल रख दी।
फिलहाल सुरक्षाकर्मी पकड़े गए आतंकी से पूछताछ कर रही है।
Next Story




