Archived

कन्हैया के सुपरहिट स्पीच के लिए KRK देंगें 2 लाख का इनाम

Special News Coverage
4 March 2016 8:09 AM GMT
2 लाख का इनाम


नई दिल्ली : हर तरफ कन्हैया की भाषण की चर्चा हो रही है तो उसके सुपरहिट स्पीच के लिए बॉलीवुड अभिनेता ने ईनाम का ऐलान किया है। जी हाँ ! कन्हैया कुमार ने जेल से छूटने के बाद गुरुवार रात जो लंबा भाषण दिया, उसे सुनने के बाद केआके ने उनको दो लाख रुपये देने की घोषणा की है।

केआरके नाम के मशहूर कमाल खान ने ट्विटर पर इस ईनाम का ऐलान करते हुए कन्हैया के भाषण की तारिफ की है। अक्सर अपने ट्विटस को लेकर विवादों में रहने वाले केआरके ने कहा है कि वो कन्हैया को इस शानदार स्पीच के लिए 2 लाख रूपये इनाम के रूप में देंगे।




इतना ही नहीं केआरके ने तो ये भी लिखा है कि अगर कोई पूरे जेएनयू मामले की स्क्रिप्ट लिख दे तो वो इस पर देशद्रोही 2 फिल्म बनाने को तैयार हैं। केआरके का कहना है,’क्या कोई जेएनयू मामले पर स्क्रिप्ट लिख रहा है। मैं देशद्रोही 2 बनाने के लिए तैयार हूं और मैं कन्हैया कुमार की भूमिका निभाउंगा। उसने कहा है कि अभी मोदी जी को तीन साल तक झेलना है।











Next Story