Begin typing your search...
सपा नेता की दबंगई से त्रस्त युवक ने भरी कचहरी में किया आत्मदाह

मथुराः उत्तर प्रदेश के मथुरा में सोमवार सुबह एक दर्दनाक वाकया सामने आया। जहां एक व्यक्ति ने सपा नेता की दबंगई से त्रस्त होकर भरी कचहरी में आत्मदाह कर लिया। जिसे 90 फीसदी झुलसी अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बरेली निवासी अजय गुप्ता ने कुछ दिन पहले वहां अपना मकान बेचा था। जिसके बाद से वह मथुरा में रह रहा था।
बताया जाता है अजय ने मकान बेचकर मिली रकम में से आगरा निवासी ट्रैवल व्यवसायी राजेश चौहान को 14 लाख रुपये दिए थे। इसको लेकर उसका राजेश चौहान से विवाद चल रहा था। आरोप है कि राजेश उसके पैसे वापस नहीं दे रहा था। पैसे मांगने पर उसे धमकी दी जा रही थी।

इसकी शिकायत उसने पुलिस और डीएम से भी की थी। लेकिन उसकी कहीं सुनवाई नहीं हो रही थी। इसी से आहत होकर सोमवार को वह कचहरी पहुंचा और खुद पर तेल छिड़ककर लोगों की भीड़ के सामने ही खुद को आग लगा ली।
अजय गुप्ता को जलता देख वहां खड़े लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया। जब तक आग बुझाई जाती अजय 90 फीसदी झुलस चुका था। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
Next Story