Begin typing your search...
मच्छर ने काटा PM मोदी को, तो जाना पड़ा पाक!

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अचानक पाकिस्तान दौरे पर बौखलाई कांग्रेस ने कहा है कि उन्हें नोबेल का मच्छर काट गया है। कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष तिवारी ने ट्वीट किया कि मोदी का पाकिस्तान दौरा ऐसे ही नहीं था। तिवारी ने लिखा है कि दरअसल उन्हें नोबेल पुरस्कार का मच्छर काट गया है।
What International/Corporate Pressure PM sending Foreign Secy to Pak?OR Nawaz-Modi bitten by the elusive Nobel bug damning National Interest
— Manish Tewari (@ManishTewari) December 27, 2015
अमेरीका की मिडिया ने बताया, ‘अप्रत्याशित क़दम उठाया पीएम मोदी ने’
मोदी के मन की बात कार्यक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस ने उन पर पब्लिक ब्रॉडकास्ट के दुरुपयोग का आरोप लगाया है। कांग्रेस का कहना है कि की मन की बात प्रधानमंत्री के देशवासियों से जुड़ने का एक माध्यम है और इसका राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिए। कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने ट्विटर पर लिखा कि अगर पीएम पब्लिक ब्रॉडकास्ट का इस्तेमाल करते हैं तो इसमें विपक्ष को भी शामिल किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रसार भारती एक्ट प्रधानमंत्री को ऑल इंडिया रेडियो और दूरदर्शन के मनमाने उपयोग की इजाजत नहीं देता है।
PM must tell the nation what transpired between PM Modi and Nawaz Sharif: Manish Tewari, Congress pic.twitter.com/vvYjkqknsC
— ANI (@ANI_news) December 27, 2015
पीएम मोदी के पाकिस्तान दौरे पर तिवारी ने कहा कि लगता है पीएम मोदी का नोबेल का मच्छर काट गया है। नवाज शरीफ को तो इस मच्छर ने पहले ही काटा हुआ था। मनीष तिवारी ने ट्वीट किया कि मोदी सरकार को इस बात की जानकारी देश को देनी चाहिए कि उनकी पाकिस्तानी प्रधानमंत्री से क्या बातचीत हुई। प्रधानमंत्री ने मन की बात में जनता से नरेंद्र मोदी एप्प पर अपने सुझाव भेजने को कहा था। कांग्रेस नेता टॉम वडक्कन ने कहा कि हमें इस एप का इस्तेमाल कर पीएम को बताना चाहिए कि आखिर देश में असल में चल क्या रहा है। उन्होंने कहा कि जेटली को बिना किसी जांच के क्लीन चिट कैसे दे दी गई।
Next Story