Begin typing your search...
यूपी के पंचायती राज मंत्री को दिल का दौरा पड़ने से हालत गंभीर

गाजीपुर
उत्तर प्रदेश सरकार के पंचायती राज मंत्री कैलाश यादव की तबियत उनके आवास जैतपुरा में रविवार को सवेरे अचानक खराब हो गयी। उन्हें गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
जहां पर चिकित्सक ने उन्हें दिल का दौरा पड़ने का कारण बताया। डाक्टरों के सलाह पर उन्हे एयर एंबूलेंस द्वारा दिल्ली ले जाने की व्यबस्था की जा रही है। जानकारी के अनुसार वह अपने आवास के बाहर बैठे हुए थे और ब्लाक प्रमुखी चुनाव के मतदान का हर जगहों से हाल-चाल ले रहे थे। तभी अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े। मंत्री यादव को तुरंत ही हृदय रोग विशेषज्ञ ए के मिश्रा के आवास पर ले आया गया। ए के मिश्रा के निर्देश पर उन्हेंजिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
घटना की सूचना मिलते ही पर्यटन मंत्री ओमप्रकाश सिंह, जिलाधिकारी डा. अशोक चंद्र, पुलिस अधीक्षक राम किशोर, सीएमओ महेंद्र प्रताप सिंह भी जिला अस्पताल पहुंच गये। समाचार लिखे जाने तक उनकी हालत गंभीर बतायी जा रही है।
Next Story