
Archived
PHOTOS : पाक बॉर्डर पर BSF ने मार गिराए चार स्मगलर, 10 किलो हेरोइन भी बरामद
Special News Coverage
8 Feb 2016 12:57 PM IST

फिरोज़पुर (एच एम त्रिखा) : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए पंजाब के खेमकरण सेक्टर में भारत-पाकिस्तान बॉर्डर के करीब चार इंटरनेशनल स्मगलरों को मार गिराया। बीएसएफ ने दो पिस्तौल बरामद की है और पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। पाक बॉर्डर पर BSF ने मार गिराए चार स्मगलर


10 किलो हेरोइन हुई बरामद
बीएसएफ जवानों ने इस कार्रवाई को खेमकरण सेक्टर के मेहंदीपुर गांव में अंजाम दिया। इन तस्करों के पास से बीएसएफ ने हेरोइन से भरे 10 पैकेट बरामद करने का दावा किया है, जिसका वजन लगभग 10 किलो बताया जा रहा है।

दो तस्कर पाकिस्तानी
डीआई जी आर के थापा ने जानकारी देते हुए बताया कि बीएसएफ के जवानों ने रात के अँधेरे में बार्डर पर कुछ हल चल होती देख ललकारा तो पाकिस्तानी तस्करों ने बीएसएफ पर फायरिंग शुरू कर दी। जिस पर बीएसएफ के जवानों ने जवाबी फायरिंग की। जिसमें दो पाकिस्तानी व दो भारतीय तस्करों को सरहद पर ही मार गिराया। तलाशी अभियान के दौरान बीएसएफ ने दस पैकेट हेरोइन कीमत लगभग पचास करोड़, दो पिस्तौल नौ एम एम, एक पिस्तौल लोकल मेड, एक पाकिस्तानी सिम, एक पाकिस्तानी मार्का सिगरेट बॉक्स, गोली सिक्का, चाकू व प्लास्टिक की पाइप बरामद की है ।
Next Story