
Archived
जयपुर में पुलिस और प्रदर्शनकारियों में खूनी झड़प, फायरिंग में एक शख्स की मौत
शिव कुमार मिश्र
9 Sept 2017 9:58 AM IST

x
जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर के रामगंज इलाके में तनाव पैदा हो गया है. ये तनाव पुलिस कांस्टेबल की तरफ से एक युवक को डंडा मारने के बाद बढ़ा है. घटना के बाद लोगों ने थाने का घेराव करना शुरु कर दिया. गुस्साई भीड़ ने कई वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया है.
विरोध प्रदर्शन देख पुलिस ने भीड़ पर आंसू गैस के गोले छोड़ दिए. तनाव बढ़ता देख पुलिस ने गलता गेट थाने में कर्फ्यू लगा दिया है. दरअसल इस इलाके में बेतरतीब तरीके से खड़े ई-रिक्शों की वजह से जाम लग गया था. इसके बाद पुलिस ने उन्हें हटाना शुरू कर दिया. इसी दौरान एक बाइक पर सवार दंपति को पुलिस की लाठी लग गई, जिसके लोग उग्र होने लगे. इसके बाद लोग भड़क गए.
1 policeman lost his life, 10 injured in a clash with locals after a policeman allegedly hit a woman in Jaipur's Ramganj.Curfew imposed pic.twitter.com/4kRvOO29RF
— ANI (@ANI) September 9, 2017
भीड़ ने एक पावर हाउस के अलावा पुलिस की जीप और एक एंबुलेंस समेत कई गाड़ियों में आग लगा दी. यही नहीं, वहां कई पत्रकारों पर भी हमला किया गया.
#LatestVisuals from Jaipur after violent clash between locals and police yesterday, curfew has been imposed pic.twitter.com/tC7p0g4373
— ANI (@ANI) September 9, 2017
इस बीच पुलिस कमिश्नर संजय अग्रवाल ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने लोगों को निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा है कि अगर इस मामले में कान्सटेबल दोषी पाया जाता है तो उसपर कार्रवाई की जाएगी.
Next Story




