Begin typing your search...
इंदौर आरटीओ ने दिया मंत्री गडकरी को तीखा जबाब!

इंदौरः केद्रीय भूतल एवं परिवहन मंत्री नितिन गड़करी द्वारा आरटीओ को चंबल के डाकुओं से ज्यादा खतरनाक बताने के बयान को इंदौर आरटीओ एमपी सिंह ने गलत बताया है। एमपी सिंह ने कहा है कि अभी मंत्री महोदय ने चंबल के डाकू देखे कहां हैं, डाकू देखकर ये संज्ञा नहीं देंगे। आरटीओ एमपी सिंह ने कहा कि हम भ्रष्ट नहीं हैं, काफी मेहनत करते हैं।
गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री ने पिछले सप्ताह एक कार्यक्रम के दौरान आरटीओ को देश का सबसे भ्रष्ट विभाग बताया था। मंत्री ने इस विभाग की तुलना चंबल के डाकुओं से की थी। आरटीओ ऑफिस में फैले भ्रष्टाचार पर अपनी नाराजगी सार्वजनिक रूप से जताते हुए गडकरी ने कहा था कि आरटीओ देश में सबसे भ्रष्ट इकाई है। उन्होंने लूट में चंबल के बीहड़ों में लूटपाट करने वाले डकैतों को भी पीछे छोड़ दिया है।
Next Story