
Archived
यूपी विधानसभा चुनाव 2017: सपा ने की 143 उम्मीदवारों की घोषणा
Special News Coverage
  25 March 2016 6:03 PM IST

लखनऊ
विधानसभा 2017 के लिए सपा ने अपने 403 में से 164 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है। यह घोषणा कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने प्रेस कांफ्रेंस में की। लखनऊ पूर्वी से समाजवादी पार्टी की महिला सभा प्रदेश अध्य़क्ष डॉ श्वेता सिंह को टिकट मिला है। गौरतलब है कि 2012 में जिन सीटों पर सपा की हार हुई थी उन्प्रही सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की गई है।
जानिए कौन कंहा से उम्मीदवार






Next Story




