Begin typing your search...
जानिए कौन है इमरान खान, जिसकी पीएम मोदी ने लंदन में की तारीफ

नई दिल्ली : लंदन के वेम्बले स्टेडियम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज करीब 50 हजार से ज्यादा लोगों को संबोधित किया। मोदी ने कहा कि जैसा आप टीवी में या अखबारों की हेडलाइन्स में देखते है वैसा भारत नहीं है। उन्होंने कहा कि सवा सौ करोड़ आबादी वाले जिस देश में 80 करोड़ लोग 35 साल से कम उम्र के हों, यानी जो देश जवानी से लबालब भरा हो। वह देश अब पीछे नहीं रह सकता है।
प्रधानमंत्री मोदी ने राज्यस्थान के अलवर का रहना वाला इमरान खान का उदाहरण देते हुए कहा कि इमरान ने शिक्षा के क्षत्र में कुल 50 ऐसे एप बनाए है जो छात्रों को पढऩे में सहायता करते है।
आज हम उसी इमरान की बात करने जा रहे है जिसका नाम पुकार कर पीएम मोदी गर्व महसूस करते है। राजस्थान के अलवर का रहने वाला इमरान जिसे बचपन में गणित की माथापच्ची और विज्ञान की उलझन से दो चार होना पड़ता था। विद्यार्थी जीवन में इमरान को शिक्षा के उचित अवसर नहीं मिले और वे अपनी वैज्ञानिक बनने की ख्वाहिश पूरी नहीं कर सके। लेकिन विपरीत परिस्थितियों में भी उन्होंने हार नहीं मानी और जो अवसर मिले उनमें ही देश और समाजहित में अपना बेहतर से बेहतर योगदान जारी रखा।
आज सरकारी स्कूल में बतौर शिक्षक होते हुए इमरान 50 से अधिक एजुकेशन एप बना चुके हैं जो विज्ञान और गणित ही नहीं सामान्य ज्ञान और हिंदी जैसे विषयों में देश-दुनिया के छात्रों को पढऩे में काफी मदद करते है।
इमरान के टॉप-7 एप:
* जनरल साइंस इन हिंदी
* डेली जनरल नॉलेज
* हिस्ट्री जीके इन हिंदी
* एनसीईआरटी लर्न सांइस
* एसएसी एग्जाम
* इंडियन एंड पॉलिटिकल जीके
* आरएएस ट्यूटर
Next Story