Begin typing your search...

बिहार विधान सभा भंग, विधायक दल के नेता चुने गये नीतीश कुमार

  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
  • Whatsapp
  • Telegram
  • Linkedin
  • Print
  • koo
nitish kumar


पटना : बिहार में नई सरकार बनाने के लिए जनादेश मिलने के बाद नीतीश के वर्तमान मंत्रिमंडल की आज अंतिम बैठक हुई। इसमें 15वीं विधानसभा को भंग करने की अनुशंसा कर दी गयी।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में यहां मंत्रिमंडल की हुई बैठक में राज्यपाल से 15वीं विधानसभा को भंग करने की सिफारिश से संबंधित प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी। मंत्रिमंडल के इस फैसले के बाद 16वीं विधानसभा और नई सरकार के गठन के लिए प्रक्रिया भी आज से शुरु हो गयी।

बैठक समाप्त होने के बाद नीतीश कुमार राज्यपाल रामनाथ कोविंद से मुलाकात की जहां उन्होंने राज्यपाल से विधानसभा भंग करने की अनुशंसा की।

राज्यपाल से मिलने के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि हमने महामहिम से 15वीं विधानसभा और कैबिनेट भंग करने की जानकारी दी है। उन्होंने इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। अभी जिम्मेवारी संभालने को कहा है। जदयू-राजद-और कांग्रेस की बैठक होने वाली है। 3 बजे से महागठबंधन की बैठक होगी। उसके बाद राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया जाएगा।

वहीं, नीतीश कुमार को बैठक में विधायक दल का नेता चुन लिया गया। बैठक में सर्वसम्‍मति से उनके नाम पर मुहर लगा दी गई अब नीतीश कुमार तीसरी बार बिहार के मुख्‍यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे।

जदयू-राजद-और कांग्रेस महागठबंधन की 3 बजे से बैठक होने वाली है। उसके बाद राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया जाएगा।
Special News Coverage
Next Story