Begin typing your search...
हाजीपुर में बवाल, आगजनी - थाना प्रभारी भी हुए जख्मी

वैशाली : हाजीपुर के लालगंज थाना क्षेत्र में दो समुदाय के लोगों के बीच हुए हंगामे के बाद से अनेक जगहों पर अगजगी की घटना की सूचना हैं। बेकाबू भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस बल द्वारा कई राउंड फायरिंग भी की गयी। इस दौरान दो लोगों के मारे जाने की खबर मिल रही हैं। जबकि चार अन्य के गंभीर रूप से घायल होने की सूचना हैं। वहीं, वैशाली के ओपी बेलसर के थाना अध्यक्ष अजीत कुमार गंभीर रूप से घायल हो गये है। उन्हें इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है।
क्या था मामला :
दरअसल, मंगलवार को दुर्घटना में 65 साल के राजेंद्र चौधरी एवं उनकी 6 माह की पोती की मौत गयी थी। मैजिक का ड्राइवर पास के ही मस्जिद चौक का निवासी था। ड्राइवर के बारे में सूचना मिलने के बाद से ही इलाके में तनाव का माहौल बन गया। हालांकि पुलिस अधिकारियों ने कल किसी भी तरह से मामले का शांत कराया। लेकिन आज सुबह नौ बजे के बाद इस मामले को लेकर इलाके में एक बार फिर तनाव की स्थिति बन गयी। घटनास्थल पर डीएसपी की मौजूदगी में प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस ने कई राउंड फायरिंग की। इसके बाद से भीड़ और बेकाबू हो गयी।
जानकारी के मुताबिक फायरिंग के दौरान करीब छह लोगों को गाेली लगी। जिनमें 16 वर्ष के राकेश कुमार एवं 8 वर्ष के विकास कुमार की मौत मौके पर ही गयी। जबकि चार अन्य की हालत गंभीर है। उधर, गुस्साई भीड़ ने आरोपी ड्राइवर के घर में आग लगा दी। अगजनी की इस घटना में तीन गैस सिलेंडर के भी फटने की सूचना है। जबकि आसपास खड़ी गाड़ियों में भी आग लगने की खबर हैं। हंगामे के दौरान दर्जनों पुलिसकर्मी भी घायल हो गये हैं। खबर लिखे जाने तक इलाके में स्थिति गंभीर बनी हुई हैं। पुलिस लोगों को काबू में करने की कोशिश में जुटी हैं।
Next Story