Begin typing your search...
बीफ पार्टी देने वाले J&K के निर्दलीय MLA इंजीनियर राशिद पर VHP कार्यकर्ताओं ने किया हमला

फाइल फोटो : विधायक इंजीनियर अब्दुल राशिद
जम्मू : बीफ पार्टी देकर विवादों में आए जम्मू-कश्मीर के लोलाब से निर्दलीय विधायक इंजीनियर अब्दुल राशिद के काफिले पर बुधवार को विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने हमला किया। भदेरवा इलाके में हुई इस वारदात में विधायक के साथ ही उनके प्रवक्ता घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक श्रीनगर के MLA हॉस्टल में बीफ पार्टी के आयोजन से नाराज वीएचपी कार्यकर्ताओं ने राशिद के काफिले को रोक कर उन्हें काले झंडे दिखाए। उनके खिलाफ नारेबाजी भी की गई। कुछ लोगों ने उनपर स्याही फेंकी और कुछ ने पत्थर फेंके। इस हमले में उनकी कार के शीशे टूट गए और उन्हें चोटें भी आईं। यह सब 10 मिनट तक चला।
बताया जा रहा है कि विधायक के साथ चल रहे पुलिसकर्मियों चूपचाप खड़े तमाशा देखते रहे। यह सब दस मिनट तक चलता रहा। पुलिसकर्मी तब हरकत में आए जब वीएचपी कार्यकर्ताओं ने उन्हें वाहन से बाहर निकालने की कोशिश की। पत्थर फेंकने के कारण रशीद और उनके पीआरओ घायल हो गए।
Next Story